शिमला: एक देश, एक चुनाव' 'एक देश, एक राशन कार्ड' और 'एक देश, एक कानून' की तर्ज पर ही एक देश तो क्या नाम भी एक ही होना चाहिए? इंडिया या भारत? ये बहस पूरे उफान पर है कि अपने देश का नाम क्या होना चाहिए? जिसके बाद देश भर में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. वहीं, विपक्ष के गठबंधन ने भी अपना नाम I.N.D.I.A रख लिया है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और महंगाई बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के आरोप लगाए है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश में बेवजह की चर्चाओं को जन्म दिया जा रहा है. देश का नाम चाहे भारत हो या फिर इंडिया, दोनों एक ही बात है.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश में जनता महंगाई और बेरोजगारी की बात न करे, इसलिए सरकार बेवजह इस तरह की चर्चाओं को जन्म देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार एक के बाद एक शिगूफे छोड़ने का काम कर रही है. देश की जनता बेहद समझदार है, वह जानती है कि उनका ध्यान भटकाने के लिए इन मुद्दों को हवा दी जा रही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस तरह की चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
वहीं, हाल ही में जिला चंबा और लाहौल स्पिति का दौरा कर वापस लौटे अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि चंबा और लाहौल स्पिति में काफी नुकसान हुआ है. सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए बेहतरीन काम कर रही है. वे खुद भी आपदा प्रभावितों से जाकर मिल रहे हैं. जिन लोगों ने आपदा में अपने घर गंवाए हैं, उनके लिए नया घर बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है. सरकार के सभी मंत्री ग्राउंज जीरो पर हैं और लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वंय परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश में राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है.