शिमला: जिला शिमला के हलोग धामी वार्ड में जिला परिषद के चुनावी नतीजों पर विवाद हो गया है. जिला परिषद की निर्दलीय उम्मीदवार अनीता शर्मा ने इसको लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी से शिकायत की है. शिकायत में फिर से वोटों की गिनती की मांग की है और गिनती न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. इस वार्ड से कांग्रेस की प्रभा शर्मा ने जीत हासिल की है.
हलोग धामी वार्ड से आजाद उम्मीदवार अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह चार बजे मतगणना शुरू हुई. प्रत्याशियों की ओर से काउंटिग एजेंट को बुलाए बिना ही रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना का कार्य शुरू करवा दिया, जो नियमों के खिलाफ है. सुबह जब मतपेटियों को खाली किया गया, तो उस समय भी उनके काउंटिग एजेंट वहां पर नहीं थे. 20 फीसद मतों की गणना हो चुकी थी, तब काउंटिग एजेंट हाल में गए. इसके एक घंटे के भीतर ही चुनावी नतीजों की घोषणा कर दी गई, जबकि उन्हें 4341 और प्रभा वर्मा को 4543 मत प्राप्त हुए हैं.
अधिकारियों पर अनिता शर्मा ने लगाए ये आरोप
काउंटिग एजेंट ने रि-काउंटिग की मांग उठाई, लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. काउंटिग एजेंट के हस्ताक्षर करवाए बगैर ही नतीजा घोषित कर दिया गया. उन्होंने उपायुक्त आदित्य नेगी से मामले की जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग उठाई है.
इसके अलावा फिर से मतगणना की मांग भी उठाई गई. पोलिग एजेंट के बिना मतगणना का कार्य शुरू कर दिया गया. रिटर्निंग अधिकारी से फिर से मतगणना की मांग उठाई गई, लेकिन इस दौरान उन्हें एसडीएम से लिखवाकर लाने को कहा गया.
कोर्ट तक लड़ाई लड़ने को तैयार
जिला परिषद आजाद उम्मीदवार अनीता ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो इस मसले में न्यायालय भी जाएंगे और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी और धरने पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगी.
पढ़ें: गलत निकला दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला होने के दावा, 130 नहीं ये है सही उम्र