शिमला: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का श्रेय लेने की होड़ लग गई है. क्षेत्र में 65 करोड़ से निर्मित भवन बन कर तैयार हैं, लेकिन इन भवनों का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है.
मंगलवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओक ओवर में मुलाकात की और इन भवनों का जल्द से जल्द उद्घाटन करने की मांग उठाई. इससे पहले सोमवार को बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री जयराम से मुलाकात की.
इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से शिमला ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्टों के लिए अतिरिक्त बजट देने का आग्रह भी किया गया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री को कहा कि पूर्व सरकार के समय अनेक भवन बन कर तैयार हो गए थे, लेकिन अभी तक भवनों का उद्घाटन नहीं किया जा रहा है. इससे लोगों को भवनों का इंतजार करना पड़ रहा है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी बस स्टैंड, आईआईटी दाड़गी, राजकीय महाविद्यालय 16 मील हलोग धामी, मिनी सचिवालय धामी, लोकनिर्माण विभाग डिवीजन ऑफिस धामी, पीएचसी खेरा, सहित कई भवन बन कर तैयार हैं.
इसे लेकर शिमला ग्रामीण के पंचायत प्रधान जिला परिषद के सदस्य सहित अन्य लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला है और इन भवनों का जल्द से जल्द उद्घाटन कर जनता को समर्पित करने की मांग उठाई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रो में विकासात्मक कार्य चल रहे है और शिमला ग्रामीण क्षेत्र में भी कई भवन बनकर तैयार हो गए है. इन भवनों को जनता को समर्पित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था. जयराम ने कहा कि जल्द ही शिमला ग्रामीण विधानसभा का दौरा कर और इन भवनों का उदघाटन किया जाएगा.