शिमला: बर्फ गिरने के बाद शुक्रवार सुबह पेशानी भरा रहा. लोगों को ना तो दूध, पेपर व ब्रेड मिला और ना ही यातायात की सुविधा. वर्किंग डे होने के कारण अधिकतर लोगों को अपने काम पर जाना था, लेकिन बर्फ से रास्ते बंद होने से वो समय पर अपने घरों से नहीं निकल सके. शहर में ही वार्डों में बर्फ होने के कारण यातायात पूरी तरह ठप रहा, जो सुबह 9 बजे तक भी बहाल नहीं हो सका.हालांकि स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते बच्चों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
सड़कों पर बस सुविधा भी पूरी तरह चरमरा गई है. सड़कों पर सुबह से एक भी गाड़ी तक नहीं चली. कई इलाकों में बिजली भी नहीं है, जिसके कारण लोग आग जला कर ठंड से बच रहे हैं.