शिमलाः नया यूके स्ट्रेन आने से अब लोगों के बीच एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. ये स्ट्रेन इतना तेज है कि कोरोना के मामलों में शीघ्र ही इजाफा हो सकता है. हालांकि हिमाचल के सोलन जिला में अभी एक मामले की पुष्टि हुई है, लेकिन शिमला के आईजीएमसी शिमला सहित अन्य अस्पतालों को अब अलर्ट कर दिया गया है. शिमला जिला की बात की जाए तो कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है. ऐसे में मामलों में कमी लाने के लिए अब विभाग व प्रशासन ने फिर से स्टाफ सहित डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया है. वहीं, लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
नए स्ट्रेन से बढ़ेगी मृत्यु दर
चिकित्सकों का मानना है कि नए स्ट्रेन से मृत्यु दर भी बढ़ेगी, जोकि एक चिंता का विषय है. इस संबंध में जब आईजीएमसी में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2019 दिसंबर में भारत में चाइना स्ट्रेन का कोरोना वायरस आया था जिसकी संक्रमण क्षमता 2 पॉइंट थी यानी एक संक्रमित व्यक्ति अपने साथ 2 लोगों को संक्रमित कर सकता था लेकिन अब हिमाचल में यूके स्ट्रेन सामने आया है जिसमें सोलन की एक महिला डॉ. पॉजिटिव आई है. उनका कहना है कि यूके स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसकी संक्रमण क्षमता 11 से 20 फीसदी है यानी एक संक्रमित व्यक्ति 11 से 20 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
कोरोना गाइडलाइन का करें प्रयोग
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह तेजी से फैलता है और इससे ज्यादा लोग संक्रमित होंगे. उन्होंने कहा कि लोग खुद सावधान रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करके इस संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने बहुत कार्य किया है अब जनता खुद सावधानी बरत कर यानी 2 गज की दूरी और सही तरीके से मास्क पहन कर इस बीमारी से बच सकती है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ