शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को निशुल्क एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाएंगी. सरकार और अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के हित के लिए यह निर्णय लिया है. बता दें कि एंटीबायोटिक का इस्तेमाल इन्फेक्शन होने पर किया जाता है.
बैक्टीरियल इन्फेक्शन व फंगस इन्फेक्शन होने पर मरीज को बुखार होता है तो डॉक्टर भी सबसे पहले एंटीबायोटिक ही देते हैं. वहीं, जख्म होने पर भी सबसे पहले एंटीबायोटिक ही दिया जाता है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को यह एंटीबायोटिक 50 रुपये से 700 रुपये तक बाजार से लेना पड़ता है.
कई बार डॉक्टर द्वारा लिखा गया एंटीबायोटिक बाजार में नहीं मिलता था, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आईजीएमसी प्रशासन ने मरीजों को यह निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है.
वहीं, आईजीएसमी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को राहत देने के लिए एंटीबायोटिक दवाई निशुल्क मिलेगी. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रशासन जल्द ही मरीजों को ऑर्थो का सामान भी सस्ते में उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढे़ं: नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश, ग्रामीणों ने कहा- विश्व मानचित्र पर उभरा बिलासपुर