शिमला: हिमाचल के शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब जल्द ही आईजीएमसी में वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. दरअसल पार्किंग की सुविधा न होने से यहां पर दिन भर आने वाले लोगों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से यहां पर पार्किंग की सुविधा दी जा रही है.
अस्पताल प्रशासन ने आपातकाल में मरीजों को लेकर आने वाले स्वजनों के वाहनों को 2 घंटे के लिए पार्क करने की सुविधा देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत यदि कोई स्वजन अपने मरीज को आपातकाल में इलाज के लिए लेकर आता है तो उन्हें 2 घंटे के लिए वाहन लगाने की सुविधा दी जाएगी. इस दौरान उन्हें वाहन हटाने के लिए कोई तंग नहीं करेगा. जब वे अपने मरीज का इलाज करवा लेंगे तो वे अन्य जगह जाकर पार्किंग कर सकते हैं.
आमतौर पर यहां आपातकाल में जब मरीज को कोई लेकर आते हैं तो उन्हें वाहन पार्क करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार तो उन्हें मरीज भी बीच में छोड़ना पड़ता है. इस दौरान बाहर जाकर वाहन लगाने के लिए स्थान तलाशना पड़ता है. कई बार पार्किंग के लिए वाहन चालक को दो किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. अब प्रशासन ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद मरीजों को यह सुविधा मिल सकेगी.
आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉक्टर अमन ने बताया कि वह इसी संस्थान में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कैजुअल्टी में प्लास्टिक सर्जरी में ENT में अपनी सेवाएं दी हैं, इसलिए वह भलीभांति जानते हैं कि मरीजों को कैसे समस्याएं आती हैं. उनकी समस्या का समाधान कैसे किया जाए. उन्होंने बताया कि वह नई विजन के साथ काम करेंगे जिससे आईजीएमसी में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में H3N2 इन्फ्लूएंजा अलर्ट: CMO ने सभी को फेस मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह