शिमला: आईजीएमसी शिमला में कोरोना का सबसे पहला टीका एमएस डॉक्टर जनक राज को लगाया गया है. वैक्सीन लगने के करीब 7 घंटे बाद डॉ. जनक राज ने सोशल मीडिया पर अपना विचार से सांझा किया है.
उन्होंने कहा कि मुझे कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाए सात घंटे से अधिक समय बीत चुका है. मेरे साथ-साथ आईजीएमसी शिमला में 111 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है. हम सब पूर्ण तौर पर स्वस्थ हैं. किसी को भी टीकाकरण के बाद किसी तरह का कोई लक्षण नहीं आया है.
कोविशील्ड वैक्सीन की गुणवत्ता पर जताया पूरा विश्वास
डॉक्टर जनक राज ने कहा कि मुझे अपने देश में निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की गुणवत्ता पर पूरा विश्वास है. यह टीका सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को ही लगेगा. मैं आप सब को एक बात कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से हमारे देश में कोरोना का अभी तक का प्रबंधन किया गया है, वह काबिलेतारीफ है. सब कोरोना संक्रमित लोगों की जांच और पूर्ण इलाज निशुल्क किया जा रहा है और देश भर में एक भी व्यक्ति को मूलभूत इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ा है.
पढ़ें: पहले दिन 1536 कोरोना योद्धाओं को लगी वैक्सीन, 3 को हल्के साइड इफेक्ट की शिकायत