ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर ने कहा: दिसंबर और जनवरी के महीने हो सकते हैं घातक - कोरोना पर डॉक्टर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों का मुख्य कारण लोगों का अपनी जिम्मेदारी से भागना है. इस पर आईजीएमसी में सहायक प्रोफेसर ने कहा कि त्योहार से पहले भी कोरोना से अलर्ट किया था कि अगर लापरवाही बरती तो कोरोना तेजी से फैलेगा, लेकिन लोगों ने हल्के में लिया.

corona cases in himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:17 PM IST

शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आये दिन प्रदेश में 500 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. 24 घंटों में ही 800 के लगभग लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सकों ने चिंता जताई है और लोगों को आगाह किया है कि अगर लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागेंगे तो आने वाले दिसंबर और जनवरी के महीने घातक साबित हो सकते हैं.

कोरोना के बढ़ रहे मामले

ईटीवी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जब आईजीएमसी में सहायक प्रोफेसर और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विमल भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण है कि लोगों का अपनी जिम्मेदारी से भागना. उनका कहना था कि त्योहार से पहले भी अलर्ट किया था कि अगर लापरवाही बरती तो कोरोना तेजी से फैलेगा, लेकिन लोगों ने हल्के में लिया. अब त्योहार के बाद और जैसे शादियों के सीजन शुरू हो गये हैं, लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग कर कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो मामले अब बढ़ते जा रहे हैं.

वीडियो.

सामाजिक दूरी का नहीं रख रहे ध्यान

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विमल भारती ने कहा कि 24 घंटो में ही 796 मामले सामने आए हैं. शिमला में ही 200 से अधिक मामले सामने आए हैं. उनका कहना था कि लोग शादी के दौरान बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं और न मास्क का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रख रहे. इसी के कारण कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है.

लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना

डॉ. भारती ने कहा कि सरकार ने होटल खोल दिये हैं, ये अच्छी बात है क्योंकि आजीविका भी चलनी चाहिए लेकिन लापरवाही न बरतें. अगर वे ऐसा नहीं करते तो यह वायरस तेजी से फैलेगा. उन्होंने बताया कि वायरस वहीं है, लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ी है जिससे यह अधिक फैल रहा है. उनका कहना था कि शादी समारोह में जरूर जाएं लेकिन मास्क का सही इस्तेमाल करे और भीड़ भाड़ ना करें और भीड़ वाले जगह जाने से बचे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है.

ये भी पढ़ें- तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची शिमला, चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील

शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आये दिन प्रदेश में 500 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. 24 घंटों में ही 800 के लगभग लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिकित्सकों ने चिंता जताई है और लोगों को आगाह किया है कि अगर लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागेंगे तो आने वाले दिसंबर और जनवरी के महीने घातक साबित हो सकते हैं.

कोरोना के बढ़ रहे मामले

ईटीवी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जब आईजीएमसी में सहायक प्रोफेसर और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विमल भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण है कि लोगों का अपनी जिम्मेदारी से भागना. उनका कहना था कि त्योहार से पहले भी अलर्ट किया था कि अगर लापरवाही बरती तो कोरोना तेजी से फैलेगा, लेकिन लोगों ने हल्के में लिया. अब त्योहार के बाद और जैसे शादियों के सीजन शुरू हो गये हैं, लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग कर कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो मामले अब बढ़ते जा रहे हैं.

वीडियो.

सामाजिक दूरी का नहीं रख रहे ध्यान

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विमल भारती ने कहा कि 24 घंटो में ही 796 मामले सामने आए हैं. शिमला में ही 200 से अधिक मामले सामने आए हैं. उनका कहना था कि लोग शादी के दौरान बिल्कुल भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं और न मास्क का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रख रहे. इसी के कारण कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है.

लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना

डॉ. भारती ने कहा कि सरकार ने होटल खोल दिये हैं, ये अच्छी बात है क्योंकि आजीविका भी चलनी चाहिए लेकिन लापरवाही न बरतें. अगर वे ऐसा नहीं करते तो यह वायरस तेजी से फैलेगा. उन्होंने बताया कि वायरस वहीं है, लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ी है जिससे यह अधिक फैल रहा है. उनका कहना था कि शादी समारोह में जरूर जाएं लेकिन मास्क का सही इस्तेमाल करे और भीड़ भाड़ ना करें और भीड़ वाले जगह जाने से बचे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है.

ये भी पढ़ें- तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची शिमला, चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.