ETV Bharat / state

शिमलाः 25 जून से डेंटल कॉलेज में शुरू होंगी कक्षाएं, 28 जून से शुरू होगी परीक्षा - Shimla latest news

डेंटल कॉलेज शिमला के प्रधानाचार्य डाॅ. आशु गुप्ता ने कहा कि आईजीएमसी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में 25 जून से छात्राें की कक्षाएं शुरू हाे जाएंगी, जबकि नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी. छात्राें के आने से पहले पूरे कॉलेज परिसर काे सैनिटाइज किया जाएगा. कॉलेज में आने वाले सभी छात्राें काे काेराेना नियमाें का पालन करने की अपील की.

dental-college-will-open-in-shimla-from-june-25
dental-college-will-open-in-shimla-from-june-25
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 3:08 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी मेडिकल और डेंटल कॉलेज काे 25 जून से खाेल दिया जाएगा. कॉलेज में 25 जून से छात्राें की कक्षाएं शुरू हाे जाएंगी, जबकि नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी. उसके बाद रेगुलर कक्षाएं भी लगेंगी और स्टूडेंट्स डाॅक्टराें की निगरानी में मरीजाें का इलाज भी करेंगे. सरकार के आदेशाें के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राें काे कॉलेज आने के लिए बोल दिया है.

हालांकि छात्राें के आने से पहले पूरे कॉलेज परिसर काे सैनिटाइज किया जाएगा. कॉलेज में आने वाले सभी छात्राें से काेराेना नियमाें का पालन करने की अपील की गई है और जिन छात्राें काे सर्दी, जुखाम की शिकायत हाेगी, उन्हें फिलहाल कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.

डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आशु गुप्ता ने कहा कि डेंटल कॉलेज शिमला 25 जून से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. इसके बाद 28 जून से नर्सिंग की परीक्षा भी शुरू की जाएगी. इससे पहले मई में यह परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि 25 जून से डेंटल कॉलेज में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. सभी छात्राें काे इसके लिए सूचित कर दिया गया है. छात्राें काे हिदायत दी गई है कि वह काेराेना नियमाें का पूरी तरह से पालन करेंगे.

डेंटल कॉलेज के 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों की कोविड वार्ड के बाहर लगाई ड्यूटी

वहीं, आईजीएमसी अस्पताल में डेंटल कॉलेज के 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों की कोविड वार्ड के बाहर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मरीज के बारे में तीमारदारों को जानकारी मिल सके. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, डेंटल कॉलेज प्रशासन भी 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों को रोटेशन के हिसाब से भेज रहा है. जानकारी अनुसार मई महीने में आईजीएमसी प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया की ओर से डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. आशु गुप्ता को एक रिक्वेस्ट लेटर भेजा गया था, जिसमें वार्ड के बाहर रोटेशन के हिसाब से डॉक्टरों की मांग की गई थी. इसके बाद डेंटल कॉलेज प्रशासन ने 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों को आईजीएमसी में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

शिमलाः आईजीएमसी मेडिकल और डेंटल कॉलेज काे 25 जून से खाेल दिया जाएगा. कॉलेज में 25 जून से छात्राें की कक्षाएं शुरू हाे जाएंगी, जबकि नर्सिंग कॉलेज की कक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी. उसके बाद रेगुलर कक्षाएं भी लगेंगी और स्टूडेंट्स डाॅक्टराें की निगरानी में मरीजाें का इलाज भी करेंगे. सरकार के आदेशाें के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राें काे कॉलेज आने के लिए बोल दिया है.

हालांकि छात्राें के आने से पहले पूरे कॉलेज परिसर काे सैनिटाइज किया जाएगा. कॉलेज में आने वाले सभी छात्राें से काेराेना नियमाें का पालन करने की अपील की गई है और जिन छात्राें काे सर्दी, जुखाम की शिकायत हाेगी, उन्हें फिलहाल कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी.

डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आशु गुप्ता ने कहा कि डेंटल कॉलेज शिमला 25 जून से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. इसके बाद 28 जून से नर्सिंग की परीक्षा भी शुरू की जाएगी. इससे पहले मई में यह परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि 25 जून से डेंटल कॉलेज में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. सभी छात्राें काे इसके लिए सूचित कर दिया गया है. छात्राें काे हिदायत दी गई है कि वह काेराेना नियमाें का पूरी तरह से पालन करेंगे.

डेंटल कॉलेज के 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों की कोविड वार्ड के बाहर लगाई ड्यूटी

वहीं, आईजीएमसी अस्पताल में डेंटल कॉलेज के 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों की कोविड वार्ड के बाहर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मरीज के बारे में तीमारदारों को जानकारी मिल सके. इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, डेंटल कॉलेज प्रशासन भी 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों को रोटेशन के हिसाब से भेज रहा है. जानकारी अनुसार मई महीने में आईजीएमसी प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया की ओर से डेंटल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. आशु गुप्ता को एक रिक्वेस्ट लेटर भेजा गया था, जिसमें वार्ड के बाहर रोटेशन के हिसाब से डॉक्टरों की मांग की गई थी. इसके बाद डेंटल कॉलेज प्रशासन ने 23 कंसल्टेंट डॉक्टरों को आईजीएमसी में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

Last Updated : Jun 19, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.