ETV Bharat / state

पर्यटकों को सौगात देगा HRTC, 2 टूरिस्ट सर्किट पर जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें - एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा

राजधानी शिमला के स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटकों को टैक्सी हायर करनी पड़ती है, जिसपर काफी पैसा खर्च हो जाता है, ऐसे में एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

Hrtc new route
पर्यटकों को सौगात देगा HRTC, 2 टूरिस्ट सर्किट पर जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:59 PM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में हसीन वादियों को निहारने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को हिमाचल सड़क परिवहन निगम जल्द ही सौगात देने वाला है. एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने वाला है. इस सुविधा से पर्यटक काफी कम खर्चे पर शिमला और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे.

वीडियो.

प्रपोजल के अनुसार दो टूरिस्ट सर्किट बनाए गए हैं जिनपर दो इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पहले सर्किट का किराया कुल 200 रुपये निश्चित किया गया है. यह बस आईएसबीटी के पास बनी एमसी की पार्किंग से चलेगी और संकट मोचन दर्शन के लिए सुबर 7 बजे मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद चैडविक फॉल, एचपीयू कैंपस, एडवांस्ड स्टडीज, नालदेहरा, कुफरी, ढिंगू माता मंदिर होते हुए शाम को टुटीकंडी पार्किंग पहुंचेगी.

दूसरे टूरिस्ट सर्किट का किराया 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. इसके अनुसार इलेक्ट्रिक बस सुबह 7 बजे टुटीकंडी पार्किंग से हाटुपीक के लिए चलेगी. इसके बाद फागू, कुफरी, साईं टेंपल, पुजार्ली और फिर टुटीकंडी पार्किंग तक पर्यटकों को पहुंचाया जाएगा.

अंग्रेजों के समय देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिमला और इसके आसपास कई ऐतिहासिक और मनमोहक स्थान हैं. इन स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटकों को टैक्सी हायर करनी पड़ती है, जिसपर काफी पैसा खर्च हो जाता है, ऐसे में एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में हसीन वादियों को निहारने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को हिमाचल सड़क परिवहन निगम जल्द ही सौगात देने वाला है. एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने वाला है. इस सुविधा से पर्यटक काफी कम खर्चे पर शिमला और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे.

वीडियो.

प्रपोजल के अनुसार दो टूरिस्ट सर्किट बनाए गए हैं जिनपर दो इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पहले सर्किट का किराया कुल 200 रुपये निश्चित किया गया है. यह बस आईएसबीटी के पास बनी एमसी की पार्किंग से चलेगी और संकट मोचन दर्शन के लिए सुबर 7 बजे मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद चैडविक फॉल, एचपीयू कैंपस, एडवांस्ड स्टडीज, नालदेहरा, कुफरी, ढिंगू माता मंदिर होते हुए शाम को टुटीकंडी पार्किंग पहुंचेगी.

दूसरे टूरिस्ट सर्किट का किराया 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. इसके अनुसार इलेक्ट्रिक बस सुबह 7 बजे टुटीकंडी पार्किंग से हाटुपीक के लिए चलेगी. इसके बाद फागू, कुफरी, साईं टेंपल, पुजार्ली और फिर टुटीकंडी पार्किंग तक पर्यटकों को पहुंचाया जाएगा.

अंग्रेजों के समय देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिमला और इसके आसपास कई ऐतिहासिक और मनमोहक स्थान हैं. इन स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटकों को टैक्सी हायर करनी पड़ती है, जिसपर काफी पैसा खर्च हो जाता है, ऐसे में एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.

Intro:शिमला. हसीन वादियों को निहारने शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों को एचआरटीसी जल्द ही सौगात देने वालाी है. एचआरटीसी टूरिस्ट सर्किट इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने वाला है. इस सुविधा से पर्यटक काफी कम खर्चे पर शिमला और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे.

Body:परपोजल के अनुसार दो टूरिस्ट सर्किट बनाए गए हैं जिनपर दो इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. पहले सर्किट का किराया कुल 200 रुपए निश्चित किया गया है. यह बस आईएसबीटी के पास बनी एमसी की पार्किंग से चलेगी और संकट मोचन दर्शन के लिए सुबर 7 बजे मंदिर पहुंचेगी इसके बाद चैडविक फॉल-एचपीयू कैंपस-एडवांसड स्टडीज-नालदेहरा-कुफरी-ढिंगू माता मंदिर होते हुए शाम को टुटिकंडी पार्किंग पहुंचेगी. दूसरे टूरिस्ट सर्किट का किराया 300 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. इसके अनुसार इलेक्ट्रिक बस सुबह 7 बजे टुटिकंडी पार्किंग से हाटुपीक के लिए चलेगी. इसके बाद फागू-कुफरी-साइं टैंपल पुजार्ली और फिर टुटिकंडी पार्किंग तक पर्यटकों को पहुंचाया जाएगा .

Conclusion:अंग्रेजों के समय देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिमला और इसके आपसाप कई ऐसिहासिक तथा मनमोहक स्थान है. इन स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटकों को टैक्सी किराया पर हायर करनी पड़ती है जिसपर काफी पैसा खर्च हो जाता है. और समय का सदउप्योग भी नहीं हो पाता है ऐसे में अब एचआरटीसी की यह पहल कितने समय में मंजूरी मिलने के बाद धरातल पर उतरती है यह तो वक्त ही बातएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.