ETV Bharat / state

शिमला: किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर HRTC ने दिल्ली रूट पर बस सेवाएं की बंद - farm law farmer movement

किसान ट्रैक्टर आंदाेलन के चलते एचआरटीसी ने दिल्ली रूट पर आगामी दाे दिन के लिए बस सेवा बंद कर दी है. एचआरटीसी की करीब 30 साधारण बसें और आठ वाॅल्वाे बसें इन दिनाें रूटाें पर चल रही है. जिसमें शिमला से 13 साधारण बसें और दाे वाॅल्वाे बसें चल रही हैं. एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार का कहना है कि किसानाें के आंदोलन के चलते फिलहाल बस सेवा बंद की गई है.

HRTC stops bus service for 2 days
HRTC ने दिल्ली रूट पर बस सेवाएं की बंद.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:04 PM IST

शिमला: दिल्ली में पछले 2 माह से चल रहे किसान आंदोलन के बाद अब किसान ट्रैक्टर आंदाेलन के चलते एचआरटीसी ने दिल्ली रूट पर आगामी दाे दिन के लिए बस सेवा बंद कर दी है. प्रदेश भर के अलग-अलग डिपुओं से दिल्ली के लिए करीब 38 बसें हर राेज जाती हैं. फिलहाल बुधवार तक सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई है.

एचआरटीसी की करीब 30 साधारण बसें और आठ वाॅल्वाे बसें इन दिनाें रूटाें पर चल रही है. जिसमें शिमला से 13 साधारण बसें और दाे वाॅल्वाे बसें चल रही हैं. एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार का कहना है कि किसानाें के आंदोलन के चलते फिलहाल बस सेवा बंद की गई है. अभी दाे दिन तक बस सेवा बंद रहेगी. साेमवार काे भी दिल्ली रूट पर बसें नहीं भेजी गई है. उनका कहना है कि हालात सामान्य हाेने पर ही बस सेवा बहाल की जाएगी. यात्रियाें की सुरक्षा काे देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है.

एचआरटीसी काे फिर हाेगा घाटा

इन दिनाें पर्यटन सीजन हाेने के चलते अधिकतर पर्यटक शिमला और प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलाें में घूमने के लिए औ रहे हैं. शनिवार से मंगलवार तक छुट्टियों के चलते पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति, चंबा, धर्मशाला की धौलाधार पर्वत शृंखला में बर्फबारी हो रही. पर्यटन स्थल मनाली में होटलों में 90 से 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है. यहां छोटे और मझोले होटल भी 70 फीसदी तक पैक चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

शिमला: दिल्ली में पछले 2 माह से चल रहे किसान आंदोलन के बाद अब किसान ट्रैक्टर आंदाेलन के चलते एचआरटीसी ने दिल्ली रूट पर आगामी दाे दिन के लिए बस सेवा बंद कर दी है. प्रदेश भर के अलग-अलग डिपुओं से दिल्ली के लिए करीब 38 बसें हर राेज जाती हैं. फिलहाल बुधवार तक सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई है.

एचआरटीसी की करीब 30 साधारण बसें और आठ वाॅल्वाे बसें इन दिनाें रूटाें पर चल रही है. जिसमें शिमला से 13 साधारण बसें और दाे वाॅल्वाे बसें चल रही हैं. एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार का कहना है कि किसानाें के आंदोलन के चलते फिलहाल बस सेवा बंद की गई है. अभी दाे दिन तक बस सेवा बंद रहेगी. साेमवार काे भी दिल्ली रूट पर बसें नहीं भेजी गई है. उनका कहना है कि हालात सामान्य हाेने पर ही बस सेवा बहाल की जाएगी. यात्रियाें की सुरक्षा काे देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है.

एचआरटीसी काे फिर हाेगा घाटा

इन दिनाें पर्यटन सीजन हाेने के चलते अधिकतर पर्यटक शिमला और प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलाें में घूमने के लिए औ रहे हैं. शनिवार से मंगलवार तक छुट्टियों के चलते पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति, चंबा, धर्मशाला की धौलाधार पर्वत शृंखला में बर्फबारी हो रही. पर्यटन स्थल मनाली में होटलों में 90 से 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी चल रही है. यहां छोटे और मझोले होटल भी 70 फीसदी तक पैक चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.