ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ! शिमला में HRTC और निजी बसों को किया जा रहा सेनिटाइज - शिमला न्यूज

कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से सभी विभागों को एहतियात बरतने को कहा है. हिमाचल परिवहन निगम में डिपो की बसों में सफाई व छिड़काव के बाद प्रबंधन इन्हें रूटों पर भेज रहा है.

HRTC Sanitization work in shimla
शिमला में बसों को सेनिटाइज किया गया
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 4:49 PM IST

शिमला: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. हिमाचल में भी अब इस बीमारी के फैलने का डर सताने लगा है. इसके चलते सरकार की ओर से सभी विभागों को एहतियात बरतने को कहा है. हिमाचल परिवहन निगम में डिपो की बसों में सफाई व छिड़काव के बाद प्रबंधन इन्हें रूटों पर भेज रहा है.

वीरवार को परिवहन निगम की ओर से शिमला के पुराना बस स्टैंड में सभी निजी और सरकारी बसों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. निगम के कर्मचारी छिड़काव कर बसों की सफाई कर रहे हैं.

वीडियो

इन सब में छिड़काव के साथ-साथ इनकी सफाई भी की जा रही है. सीटों के साथ लगे हैंडल, बसों में पकड़ने को लगे हैंडल व पोल आदि पर छिड़काव किया जा रहा है. इसके बाद ही बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है.

HRTC Shimla started Sanitization work  in buses
राजधानी में HRTC ने निजी और सरकारी बसों में शुरू किया सेनिटाइजेशन का काम

शिमला आरटीओ प्रताप चंद ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए बसों में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है. सभी निजी बसों में भी छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही चालक और परिचालक को मास्क और सेनिटाइजर दिया गया है.

Old Bus Stand Shimla
पुराना बस स्टैंड शिमला

इसके अलावा बस किसी को खांसी जुकाम होने पर परिचालकों को तुरंत 104 पर संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजने को कहा गया है और इस दौरान पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें हर रोज निगम की बसों में हजारों लोग सफर करते हैं. ऐसे में बसों में संक्रमण न फैले इसको लेकर निगम प्रबंधन भी सचेत हो गया है और बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक

शिमला: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. हिमाचल में भी अब इस बीमारी के फैलने का डर सताने लगा है. इसके चलते सरकार की ओर से सभी विभागों को एहतियात बरतने को कहा है. हिमाचल परिवहन निगम में डिपो की बसों में सफाई व छिड़काव के बाद प्रबंधन इन्हें रूटों पर भेज रहा है.

वीरवार को परिवहन निगम की ओर से शिमला के पुराना बस स्टैंड में सभी निजी और सरकारी बसों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. निगम के कर्मचारी छिड़काव कर बसों की सफाई कर रहे हैं.

वीडियो

इन सब में छिड़काव के साथ-साथ इनकी सफाई भी की जा रही है. सीटों के साथ लगे हैंडल, बसों में पकड़ने को लगे हैंडल व पोल आदि पर छिड़काव किया जा रहा है. इसके बाद ही बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है.

HRTC Shimla started Sanitization work  in buses
राजधानी में HRTC ने निजी और सरकारी बसों में शुरू किया सेनिटाइजेशन का काम

शिमला आरटीओ प्रताप चंद ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए बसों में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है. सभी निजी बसों में भी छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही चालक और परिचालक को मास्क और सेनिटाइजर दिया गया है.

Old Bus Stand Shimla
पुराना बस स्टैंड शिमला

इसके अलावा बस किसी को खांसी जुकाम होने पर परिचालकों को तुरंत 104 पर संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजने को कहा गया है और इस दौरान पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें हर रोज निगम की बसों में हजारों लोग सफर करते हैं. ऐसे में बसों में संक्रमण न फैले इसको लेकर निगम प्रबंधन भी सचेत हो गया है और बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.