शिमला: दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. हिमाचल में भी अब इस बीमारी के फैलने का डर सताने लगा है. इसके चलते सरकार की ओर से सभी विभागों को एहतियात बरतने को कहा है. हिमाचल परिवहन निगम में डिपो की बसों में सफाई व छिड़काव के बाद प्रबंधन इन्हें रूटों पर भेज रहा है.
वीरवार को परिवहन निगम की ओर से शिमला के पुराना बस स्टैंड में सभी निजी और सरकारी बसों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. निगम के कर्मचारी छिड़काव कर बसों की सफाई कर रहे हैं.
इन सब में छिड़काव के साथ-साथ इनकी सफाई भी की जा रही है. सीटों के साथ लगे हैंडल, बसों में पकड़ने को लगे हैंडल व पोल आदि पर छिड़काव किया जा रहा है. इसके बाद ही बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है.
शिमला आरटीओ प्रताप चंद ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए बसों में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है. सभी निजी बसों में भी छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही चालक और परिचालक को मास्क और सेनिटाइजर दिया गया है.
इसके अलावा बस किसी को खांसी जुकाम होने पर परिचालकों को तुरंत 104 पर संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजने को कहा गया है और इस दौरान पूरी एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें हर रोज निगम की बसों में हजारों लोग सफर करते हैं. ऐसे में बसों में संक्रमण न फैले इसको लेकर निगम प्रबंधन भी सचेत हो गया है और बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक