शिमला: नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. हिमाचल एचआरटीसी में नौकरियों का पिटारा खुला है. एचआरटीसी चालकों के पदों की भर्ती करने जा रही है. एचआरटीसी में अनुबंध आधार पर चालकों के 276 पद भरे जांएगे. इसके लिए निगम प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इच्छुक उम्मीदवार चालकों के पदों को आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निगम की वैबसाइट पर जल्द ही फार्म भी उपलब्ध होंगे.
चालकों के पदों को लेकर गैर जनजातीय क्षेत्र क्षेत्रों के उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जनजातीय क्षेत्र के उम्मीदवार 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. निगम ने चालक पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है. जिसमें आवेदक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अवस्थित किसी भी स्कूल से दसंवी की परीक्षा उर्तीण करना जरूरी है. इसके अतिरिक्त आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन यानी एचटीवी वैद्य लाइसेंस और 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
इन श्रेणियों में भरे जाएंगे पद: सामन्य वर्ग में 98पद भरे जांएगे। वहीं सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 27 और सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के 13 और सामान्य खिलाड़ी वर्ग में 7 पद भरे जांएगे. इसी तरह अनुसूचित जाति में 50 पद भरे जाएंगे. इसके अतिरिक्त अनुसूचित बीपीएल में 9 और अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी के 5 पद भरे जाएंगे. इसी तरह अनुसूचित जनजाति में 11 पद, अनुसूचित जनजाति बीपीएल में 5 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में 28 पद भरे जाएंगे. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल में 19 और अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी में 4 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर बोले अनुराग: कुछ सिरफिरे लोग भारत के लोकतंत्र को हिलाने का कर रहे प्रयास