ETV Bharat / state

HRTC की लगेज पॉलिसी के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप में की चर्चा, प्रबंधन ने नौकरी से निकाले दो कंडक्टर, सरकार से न्याय की गुहार - हिमाचल कंडक्टर एकता ग्रुप

एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर नौकरी कर रहे सुनील कुमार और राजेश कुमार को प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया है. वजह रही नई लगेज पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में बात करना... पढ़ें पूरी खबर... (HRTC News)

HRTC News
सुनील कुमार और राजेश कुमार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 5:35 PM IST

सुनील कुमार और राजेश कुमार

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में कंडक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे सुनील कुमार और राजेश कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है. शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान सुनील कुमार और राजेश कुमार ने अपना पक्ष रखा. सुनील कुमार ने कहा कि नई लगेज पॉलिसी को लेकर यात्रियों के पक्ष में अपनी बात व्हाट्सएप ग्रुप में रखी थी. ये ग्रुप कंडक्टरों की ओर से ही बनाया गया है, लेकिन किसी ने ये ग्रुप से स्क्रीनशॉट लेकर प्रबंधन के अधिकारियों को शेयर किए और इसके बाद HRTC प्रबंधन ने उनको नौकरी से निकाल दिया. कंडक्टर सुनील कुमार और राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से माफी भी मांगी है, लेकिन बावजूद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

समझें पूरा मामला: बता दें कि एचआरटीसी की ओर से हाल ही में निगम की बसों में सामान ले जाने के लिए लगेज पॉलिसी बनाई है. इस पॉलिसी के तहत सामान को बसों में ले जाने के लिए यात्रियों को टिकट कटवाना होता है. हाल ही में एक बस के कंडक्टर ने मैरिज एलबम का 207 रुपए का टिकट काटा था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. हालांकि, विवाद को देखते हुए उक्त यात्री को एचआरटीसी ने किराया वापस दे दिया था.

इसी बात को लेकर कंडक्टरों की ओर से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम हिमाचल कंडक्टर एकता ग्रुप रखा गया है, उसमें बहस शुरू हुई. इसमें रिकांगपिओ डिपो में तैनात सुनील कुमार और राजेश कुमार नाम के कंडक्टरों ने यात्रियों के पक्ष में कमेंट किए. इस कमेंट के किसी कर्मचारी ने स्क्रीनशॉट लिए और प्रबंधन के अधिकारियों को भेज दिए. इस पर प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दोनों कंडक्टरों को अब नौकरी से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: ईडी की रडार पर हिमाचल-पंजाब की 5 महिलाएं, स्कीम चलाकर करती थी लोगों से ठगी!

सुनील कुमार और राजेश कुमार

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में कंडक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे सुनील कुमार और राजेश कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है. शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान सुनील कुमार और राजेश कुमार ने अपना पक्ष रखा. सुनील कुमार ने कहा कि नई लगेज पॉलिसी को लेकर यात्रियों के पक्ष में अपनी बात व्हाट्सएप ग्रुप में रखी थी. ये ग्रुप कंडक्टरों की ओर से ही बनाया गया है, लेकिन किसी ने ये ग्रुप से स्क्रीनशॉट लेकर प्रबंधन के अधिकारियों को शेयर किए और इसके बाद HRTC प्रबंधन ने उनको नौकरी से निकाल दिया. कंडक्टर सुनील कुमार और राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से माफी भी मांगी है, लेकिन बावजूद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है.

समझें पूरा मामला: बता दें कि एचआरटीसी की ओर से हाल ही में निगम की बसों में सामान ले जाने के लिए लगेज पॉलिसी बनाई है. इस पॉलिसी के तहत सामान को बसों में ले जाने के लिए यात्रियों को टिकट कटवाना होता है. हाल ही में एक बस के कंडक्टर ने मैरिज एलबम का 207 रुपए का टिकट काटा था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ. हालांकि, विवाद को देखते हुए उक्त यात्री को एचआरटीसी ने किराया वापस दे दिया था.

इसी बात को लेकर कंडक्टरों की ओर से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम हिमाचल कंडक्टर एकता ग्रुप रखा गया है, उसमें बहस शुरू हुई. इसमें रिकांगपिओ डिपो में तैनात सुनील कुमार और राजेश कुमार नाम के कंडक्टरों ने यात्रियों के पक्ष में कमेंट किए. इस कमेंट के किसी कर्मचारी ने स्क्रीनशॉट लिए और प्रबंधन के अधिकारियों को भेज दिए. इस पर प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए दोनों कंडक्टरों को अब नौकरी से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: ईडी की रडार पर हिमाचल-पंजाब की 5 महिलाएं, स्कीम चलाकर करती थी लोगों से ठगी!

Last Updated : Oct 16, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.