ETV Bharat / state

HRTC Darshan Yatra: नवरात्रि पर हिमाचल की जनता को सरकार का बड़ा तोहफा, शक्तिपीठों के दर्शन के लिए शुरू होगी सीधी बस सुविधा

हिमाचल सरकार ने नवरात्रि पर प्रदेश को जनता को बड़ा उपहार दिया है. एचआरटीसी द्वारा प्रदेश में दर्शन यात्रा योजना के तहत शक्तिपीठों के दर्शनों के लिए सीधी बसें चलाई जाएंगी, जो सिर्फ लोगों को मंदिरों के दर्शन कराएगी. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी है. (HRTC Darshan Yatra)

HRTC Darshan Yatra in Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी दर्शन यात्रा शुरू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:14 AM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: आस्था के पर्व नवरात्रि पर हिमाचल सरकार ने प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से मिलकर प्रदेश के अंदर श्रद्धालुओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत प्रदेश में सीधी बस सुविधा से श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे. शुरू-शुरू में इस बस की शुरुआत धर्मशाला से होगी, जिसके बाद चिंतपूर्णी के साथ-साथ लोगों को ज्वालामुखी के दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके बाद योजना का विस्तार होगा और अन्य मंदिरों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसकी हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक मंदिरों की दुर्दशा के लिए पुरातत्व विभाग को भी खूब लताड़ा.

योजना में जोड़े जाएंगे करीब 24 मंदिर: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के लिए एक नई "दर्शन" योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें मंदिरों के लिए एचआरटीसी बस के जरिए दर्शन यात्रा करवाई जाएगी. शुरुआती दौर में केवल एक दिन में दर्शन करवाने की योजना है. इसमें धर्मशाला से चिंतपूर्णी और फिर ज्वालामुखी के दर्शन करवा कर श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का अभी और विस्तार होगा. जिसके तहत प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों के अलावा बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बसें शुरू की जाएगी. दो दर्जन मंदिरों को इस योजना से जोड़ने का प्लान है और इसके लिए नंबर भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे.

पुरातत्व विभाग को लगाई डांट: वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान प्रदेश के पुरातन मंदिरों की बिगड़ती स्थिति को लेकर पुरातत्व विभाग को सचेत रहने बात कही. डिप्टी सीएम ने लाहौल स्पीति जिले में स्थित मृकुला माता मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह प्राचीन मंदिर बहुत भव्य है और पूरे देश के धार्मिक इतिहास इसकी दीवारों पर उकेरे गए हैं, लेकिन आज उसकी दशा बेदह खराब है. ऐसे पुरातन मंदिरों के जीर्णोद्धार के जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है, लेकिन विभाग में केवल मंदिरों को दर्ज करने से हल नहीं होगा. प्रदेश में ऐसे और भी मंदिर है जिसको लेकर वह विभाग को जल्द चिट्ठी भी लिखेंगे.

ये भी पढे़ं: Shardiya Navratri 2023: आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, माता के जयकारों से गूंजा श्री नैना देवी दरबार, सुबह से श्रद्धालुओं का लगा तांता

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: आस्था के पर्व नवरात्रि पर हिमाचल सरकार ने प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से मिलकर प्रदेश के अंदर श्रद्धालुओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत प्रदेश में सीधी बस सुविधा से श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे. शुरू-शुरू में इस बस की शुरुआत धर्मशाला से होगी, जिसके बाद चिंतपूर्णी के साथ-साथ लोगों को ज्वालामुखी के दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके बाद योजना का विस्तार होगा और अन्य मंदिरों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसकी हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक मंदिरों की दुर्दशा के लिए पुरातत्व विभाग को भी खूब लताड़ा.

योजना में जोड़े जाएंगे करीब 24 मंदिर: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के लिए एक नई "दर्शन" योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें मंदिरों के लिए एचआरटीसी बस के जरिए दर्शन यात्रा करवाई जाएगी. शुरुआती दौर में केवल एक दिन में दर्शन करवाने की योजना है. इसमें धर्मशाला से चिंतपूर्णी और फिर ज्वालामुखी के दर्शन करवा कर श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का अभी और विस्तार होगा. जिसके तहत प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों के अलावा बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बसें शुरू की जाएगी. दो दर्जन मंदिरों को इस योजना से जोड़ने का प्लान है और इसके लिए नंबर भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे.

पुरातत्व विभाग को लगाई डांट: वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस दौरान प्रदेश के पुरातन मंदिरों की बिगड़ती स्थिति को लेकर पुरातत्व विभाग को सचेत रहने बात कही. डिप्टी सीएम ने लाहौल स्पीति जिले में स्थित मृकुला माता मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह प्राचीन मंदिर बहुत भव्य है और पूरे देश के धार्मिक इतिहास इसकी दीवारों पर उकेरे गए हैं, लेकिन आज उसकी दशा बेदह खराब है. ऐसे पुरातन मंदिरों के जीर्णोद्धार के जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है, लेकिन विभाग में केवल मंदिरों को दर्ज करने से हल नहीं होगा. प्रदेश में ऐसे और भी मंदिर है जिसको लेकर वह विभाग को जल्द चिट्ठी भी लिखेंगे.

ये भी पढे़ं: Shardiya Navratri 2023: आज से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, माता के जयकारों से गूंजा श्री नैना देवी दरबार, सुबह से श्रद्धालुओं का लगा तांता

Last Updated : Oct 15, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.