ETV Bharat / state

शिमलाः गड्ढे में धंसी HRTC की बस, टला बड़ा हादसा - मशोबरा शिमला

मशोबरा इलाके में बलदेयां के पास एचआरटीसी की एक बस गड्ढे में धंस गई. एक अन्य बस को पास देते समय एचआरटीसी बस का एक टायर गड्ढे में फंस गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे. इसमें किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं.

HRTC BUS
HRTC BUS
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:55 PM IST

शिमलाः जिला के मशोबरा इलाके में बलदेयां के पास एचआरटीसी की एक बस गड्ढे में धंस गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे.

बस को पास देते समय घटी घटना

जानकारी के अनुसार मशोबरा के तहत आने वाले मुल्कोटी गांव से सवारियों को लेकर एचआरटीसी की एक बस शिमला की तरफ आ रही थी. लगभग सुबह 9:30 बजे एक अन्य बस को पास देते समय एचआरटीसी बस का एक टायर गड्ढे में जाकर फंस गया. यदि समय रहते बस खाली नहीं कराई जाती तो बस पलट भी सकती थी और एक बड़ी घटना घट सकती थी.

शिमला ग्रामीण के आर.एम. ने बताया

घटनास्थल पर मौजूद एचआरटीसी शिमला ग्रामीण के आरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बस को गड्ढे से निकाल लिया गया है. पास देते समय ये घटना घटी और इसमें किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं. बस में 23 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल कम हुए 23 प्रतिशत सड़क हादसे, लॉकडाउन रही बड़ी वजह

शिमलाः जिला के मशोबरा इलाके में बलदेयां के पास एचआरटीसी की एक बस गड्ढे में धंस गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे.

बस को पास देते समय घटी घटना

जानकारी के अनुसार मशोबरा के तहत आने वाले मुल्कोटी गांव से सवारियों को लेकर एचआरटीसी की एक बस शिमला की तरफ आ रही थी. लगभग सुबह 9:30 बजे एक अन्य बस को पास देते समय एचआरटीसी बस का एक टायर गड्ढे में जाकर फंस गया. यदि समय रहते बस खाली नहीं कराई जाती तो बस पलट भी सकती थी और एक बड़ी घटना घट सकती थी.

शिमला ग्रामीण के आर.एम. ने बताया

घटनास्थल पर मौजूद एचआरटीसी शिमला ग्रामीण के आरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बस को गड्ढे से निकाल लिया गया है. पास देते समय ये घटना घटी और इसमें किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं. बस में 23 यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल कम हुए 23 प्रतिशत सड़क हादसे, लॉकडाउन रही बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.