शिमलाः जिला के मशोबरा इलाके में बलदेयां के पास एचआरटीसी की एक बस गड्ढे में धंस गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे.
बस को पास देते समय घटी घटना
जानकारी के अनुसार मशोबरा के तहत आने वाले मुल्कोटी गांव से सवारियों को लेकर एचआरटीसी की एक बस शिमला की तरफ आ रही थी. लगभग सुबह 9:30 बजे एक अन्य बस को पास देते समय एचआरटीसी बस का एक टायर गड्ढे में जाकर फंस गया. यदि समय रहते बस खाली नहीं कराई जाती तो बस पलट भी सकती थी और एक बड़ी घटना घट सकती थी.
शिमला ग्रामीण के आर.एम. ने बताया
घटनास्थल पर मौजूद एचआरटीसी शिमला ग्रामीण के आरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बस को गड्ढे से निकाल लिया गया है. पास देते समय ये घटना घटी और इसमें किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं. बस में 23 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस साल कम हुए 23 प्रतिशत सड़क हादसे, लॉकडाउन रही बड़ी वजह