शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में फिर से वीकेंड लॉकडाउन लग गया है. दिल्ली में वीकएंड लाॅकडाउन लगने से आने वाले दिनाें में एचआरटीसी की बस सेवा प्रभावित हाे सकती है.
हालांकि, अभी परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला हाेगा कि बसाें काे दिल्ली के रूटाें पर भेजा जाए या नहीं. शनिवार और रविवार काे दिल्ली पूरी तरह से बंद रहेगी. ऐसे में दिल्ली से हिमाचल आने वाले और जाने वाले लाेगाें काे दिक्कताें का सामना करना पड़ सकता है.
ड्राइवर कंडक्टर को काेविड नियम पालन करने के निर्देश
एचआरटीसी की बसाें में सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली के रूटाें पर सफर करते हैं. निगम प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है. ड्राइवर कंडक्टर काे काेविड नियमाें का पालन करने के लिए कहा गया है. किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए वे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
साधारण बस में 500, वाॅल्वाे में 950 रुपए है किराया
बता दें कि दिल्ली के लिए एचआरटीसी की साधारण बस में महज 500 रुपए किराया लगता है. इसी तरह वाॅल्वाे में करीब 950 रुपए किराया देना पड़ता है. जबकि, टैक्सी चालक मनमाने रेट पर दिल्ली रूट पर जाते हैं. शिमला समेत प्रदेश भर के डिपुओं से राेज 140 बसें दिल्ली जाती हैं.
ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और मर्डर केस: अब 28 अप्रैल को होगी मामले की अंतिम सुनवाई
गौर रहे कि दिल्ली और बाहरी राज्याें के अन्य रूट अगर बंद हाे जाते हैं ताे यात्रियाें के साथ-साथ एचआरटीसी काे भी नुकसान हाेगा. बीते साल लगे लाॅकडाउन के दाैरान भी निगम काे कराेड़ाें रुपए का नुकसान हुआ था. दिल्ली से अधिकतर पर्यटक इन दिनाें हिमाचल के पर्यटन स्थलाें के अलावा शिमला के लिए आते हैं. एचआरटीसी की वाॅल्वाे बसाें की एडवांस बुकिंग चल रही है.
ये भी पढ़ें: गुड़िया मर्डर केस: पीड़िता के परिजनों के बाद आरोपी के वकील ने CBI जांच पर उठाए सवाल