शिमला : आबकारी और कराधान मामलों के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर राजस्व कर और आबकारी सेवा गठित होगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने दी स्वीकृति दे दी है.
एचएएस की तर्ज पर एचआरएस होगा गठित
प्रदेश राजस्व राज्य कर और आबकारी सेवा की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी और कराधान जेसी शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के आबकारी और कराधान मामलों के लिए यह अधिकारियों की एक विशेषज्ञ समर्पित सेवा होगी.
भर्ती पदोन्नति नियम अलग से जारी किए जारी होंगे
जारी अधिसूचना के अनुसार इस सेवा के भर्ती और पदोन्नति नियम अलग से जारी किए जाएंगे. आने वाले समय में एचएएस की तर्ज पर ही इस सेवा के लिए भी भर्ती प्रक्रिया हो सकती है.