शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में छात्रों को हॉस्टल की सुविधा मुहैया करवाएगी जाएगी. छात्रों को अभी तक हॉस्टल की सुविधा नहीं मिली थी, जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब जल्द ही इन छात्रों के लिए हॉस्टल का निर्माण करवाया जाएगा.
एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने यूआईआईटी के छात्रों को हॉस्टल सुविधा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस संस्थान के छात्रों को हॉस्टल की सुविधा नहीं मिल पा रही है. छात्र काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं जिसे अब दो साल के अंदर एचपीयू पूरा करेगा.
बता दें कि एचपीयू के यूआईआईटी संस्थान में छात्रों को एमटेक कोर्स करने की सुविधा दी जा रही है. संस्थान में सैकड़ों छात्र हर वर्ष प्रवेश लेते हैं ऐसे में छात्रों को भारी-भरकम फीस एमटेक कोर्स के लिए चुकानी पड़ती है, बावजूद इसके छात्रों को हॉस्टल सुविधा ना मिलने के चलते उन्हें महंगे किराए के कमरों और पीजी में रहना पड़ता है.
एचपीयू के दूसरे हॉस्टलों में भी इन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यूआईआईटी के लिए एचपीयू की ओर से नया भवन तो तैयार किया गया है, लेकिन हॉस्टल की सुविधा छात्रों को अभी भी मुहैया नहीं हो पाई है, ऐसे में अब कुलपति ने छात्रों की समस्या पर संज्ञान लिया है और छात्रों को आश्वस्त किया है कि 2 सालों के अंदर उनके लिए हॉस्टल सुविधा कैंपस में मुहैया करवाई जाएगी.
एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि उन्होंने यूआईआईटी में अभी दो नए कोर्स शुरू किए हैं और अब यहां छात्रों को जल्द ही हॉस्टल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यूआईआईटी के छात्रों को उनके नए भवन के लिए पक्की सड़क, भवन में लिफ्ट की सुविधा के साथ ही अकादमिक और प्रशासनिक भवन का भी निर्माण एचपीयू प्रशासन की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूआईआईटी में छात्रों के लिए एमटेक कोर्स भी शुरू किया जाएगा.