ETV Bharat / state

HPU कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ की बैठक, समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन - परीक्षा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति के साथ हुई बैठक के दौरान विभिन्न कॉलेजों से आए प्रचार्यों नें अपनी समस्याओं को सामने रखा.

HPU कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:27 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ गुरूवार को प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों की बैठक हुई. इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों ने अपनी समस्याओं से एचपीयू प्रशासन को अवगत करवाया.

कॉलेज प्रचार्यों ने इस बैठक में कुलपति के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि रूसा में परीक्षा परिणामों में आ रही दिक्कतों पर कॉलेजों को जिम्मेवार ठहराया जाता है, जबकि कॉलेज अपने स्तर पर रूसा को लेकर सही काम कर रहे हैं.

कॉलेज प्रचार्यों ने यह भी कहा कि एचपीयू अपने स्तर पर ही फैसले लेता है. ऐसे फैसलों में कॉलेजों की राय भी ली जानी चाहिए. कॉलेजों के प्रचार्यों की समस्याओं को सुनने के बाद एचपीयू कुलपति ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.

HPU कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ की बैठक

एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि एचपीयू प्रशासन परीक्षा आयोजित करने में कॉलेजों को सहयोग देगा. इसके साथ ही परीक्षा परिणाम को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय जल्दी एक हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है.

रूसा में आ रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए एचपीयू ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रदेश भर के कॉलेजों के प्रचार्यों में से सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा. समिति का गठन करने के एक महीने के अंदर समिति रूसा से संबंधित दिक्कतों का निवारण करेगी और इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को देगी.

बैठक में कॉलेजों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. जिसके बाद फैसला लिया गया कि यदि किसी कॉलेज में एक से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव आता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शाखा तय सीमा में अपना कार्य पूरा करेगी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ गुरूवार को प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों की बैठक हुई. इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों ने अपनी समस्याओं से एचपीयू प्रशासन को अवगत करवाया.

कॉलेज प्रचार्यों ने इस बैठक में कुलपति के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि रूसा में परीक्षा परिणामों में आ रही दिक्कतों पर कॉलेजों को जिम्मेवार ठहराया जाता है, जबकि कॉलेज अपने स्तर पर रूसा को लेकर सही काम कर रहे हैं.

कॉलेज प्रचार्यों ने यह भी कहा कि एचपीयू अपने स्तर पर ही फैसले लेता है. ऐसे फैसलों में कॉलेजों की राय भी ली जानी चाहिए. कॉलेजों के प्रचार्यों की समस्याओं को सुनने के बाद एचपीयू कुलपति ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.

HPU कुलपति ने विभिन्न कॉलेजों के प्रचार्यों के साथ की बैठक

एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि एचपीयू प्रशासन परीक्षा आयोजित करने में कॉलेजों को सहयोग देगा. इसके साथ ही परीक्षा परिणाम को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय जल्दी एक हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है.

रूसा में आ रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए एचपीयू ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रदेश भर के कॉलेजों के प्रचार्यों में से सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा. समिति का गठन करने के एक महीने के अंदर समिति रूसा से संबंधित दिक्कतों का निवारण करेगी और इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को देगी.

बैठक में कॉलेजों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. जिसके बाद फैसला लिया गया कि यदि किसी कॉलेज में एक से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव आता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शाखा तय सीमा में अपना कार्य पूरा करेगी.

Intro: प्रदेश के कॉलेजों के प्राचार्य ने रूसा में आ रही दिक्कतों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को घेरा है। वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ प्रदेश के कॉलेजों के प्रचार्यो की बैठक की गई। इस बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों ने अपनी समस्याओं से एचपीयू प्रशासन को अवगत करवाया। बैठक में जो मुद्दा चर्चा में रहा वो रूसा के परिणाम ओर उस में आ रही दिक्कतें थी। कॉलेज प्रचार्यो ने इस बैठक में कुलपति के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि रूसा में परीक्षा परिणामों में आ रही दिक़्क़तों पर कॉलेजों को जिम्मेवार ठहराया जाता है, जबकि कॉलेज अपने स्तर पर रूसा को लेकर सही काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि एचपीयू अपने लेवल पर ही फ़ैसले लेता है जिसके चलते दिक्कतें आ रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि फैसलों में कॉलेजों की राय भी ली जाए। कॉलेजों के प्रचार्यो की समस्याओं को सुनने के बाद एचपीयू कुलपति ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है।


Body:एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा है कि एचपीयू प्रशासन परीक्षा आयोजित करने में निजी और सरकारी कॉलेजों को सहयोग देगा। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय जल्दी एक हेल्पलाइन शुरू करेगा जिसका ईमेल और दूरभाष नंबर जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन एक सप्ताह की समय सीमा छात्रों और कॉलेजों के परीक्षा परिणाम से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए देगा और उन्हें ईमेल या फोन पर समाधान बताया जाएगा। इसके साथ ही रूसा में आ रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए एचपीयू ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। यह समिति अधिष्ठाता अध्ययन के अध्यक्षता में बनेगी जिस के अन्य सदस्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक और अधिष्ठाता योजना होंगे । इस समिति में प्रदेश भर के कॉलेजों के प्रचार्यो में से 5 सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। समिति का गठन कर एक महीने के अंदर समिति रूसा से संबंधित दिक्कतों का निवारण करेगी और इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को देगी। बैठक में कॉलेजों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसके बाद फैसला लिया गया कि यदि किसी कॉलेज में एक से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव आता है उसे स्वीकार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शाखा तय सीमा में अपना कार्य पूरा करेगी जिससे की परीक्षा परिणाम घोषित करने में कोई देरी ना हो।


Conclusion: बैठक में फैसला लिया गया कि कॉलेजों के प्राचार्यो के नाम से खाता खोलकर खातों में उनकी आगामी राशि के रूप में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इससे परीक्षाओं का संचालन सही तरीके से हो सकेगा। इसके साथ ही परीक्षाएं पूरी होने के बाद एक माह के अंदर सारे पैसे का हिसाब-किताब कॉलेज प्रचार्यो को विश्वविद्यालय की संचालन शाखा और परीक्षा नियंत्रक को ऑनलाइन देना होगा।

बैठक में उठा कॉलेजों को स्थायी संबद्घता के एवज में मोटी फ़ीस वसूलने का मामला

बैठक में कॉलेजों के प्रचार्यो ने विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों को स्थाई संबद्धता देने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि एचपीयू प्रशासन संबद्धता देने के लिए भारी फ़ीस वसूल रहा है। जिसके एवज में एचपी कुलपति ने कहा कि जिन कॉलेजों को सरकारी ग्रांट इन एड मिलती है उन्हें संबद्धता देने के लिए एचपीयू संबद्धता शुल्क नहीं लेगा, लेकिन यह तभी संभव होगा यदि राज्य सरकार यहां संबद्धता शुल्क विश्वविद्यालय को अपने खाते से दे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.