शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के बायो टेक्नोलॉजी विभाग (Bio-Technology Department) में सहायक आचार्य के पद के लिए जल्द साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे. विश्वविद्यालय की छंटनी समिति (Screening Committee) के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कालिया ने विभाग में दिसंबर 2020 में अधिसूचित बायोटेक्नोलॉजी विभाग में जल्द से जल्द पदों को भरने की बात कही है.
आगामी दो-तीन दिनों में जारी होगी सूची
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद काले ने कहा कि समिति प्रत्येक उम्मीदवार को अंक देकर आने वाले दो-तीन दिन के भीतर रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल देगी. उम्मीदवार विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल www.recruitment.hpushimla.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
पूछताछ कर सकते हैं उम्मीदवार
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कालिया ने कहा कि उम्मीदवार 24, 25 और 26 जून को विश्वविद्यालय की भारतीय शाखा में व्यक्तिगत तौर पर आकर पूछताछ कर सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इस विषय में फोन कॉल, व्हाट्सएप संदेश और ई-मेल के जरिए कोई जवाब नहीं दिया जाएगा. केवल उम्मीदवार को व्यक्तिगत तौर पर आकर पूछताछ करनी होगी.
यह भी पढ़ें :- हमीरपुर: ट्रक ने रौंद दी 6 साल की मासूम बच्ची, सड़क पर बिखर गए चीथड़े