शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र से बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वविद्यालय ने एमएचआरडी से मिली दो करोड़ की ग्रांट से तैयार कर लिया है.
यही वजह है कि सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस कोर्स में छात्रों को एडमिशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 10 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ही पूरा कर सकते हैं.
इस कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जो पात्रता तय की गई है उसमें किसी भी संकाय में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश के लिए जमा दो में 50 फीसदी अंक और आरक्षित वर्ग के छात्रों को 45 फीसदी अंक अनिवार्य है.
छात्र एचपीयू कि वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. इस कोर्स में 30 के करीब सीटें एचपीयू भरेगा. इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर. चंद्रमोहन परशीर ने कहा कि जो भी छात्र इस प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है वह इस समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है.
बता दें कि बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अभी हाल ही में बनाए गए मल्टीफेकल्टी भवन में दो फ्लोर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इसमें छात्रों के क्लासरूम से लेकर हाउसकीपिंग लैब के साथ ही रेस्टोरेंट, रिसेप्शन, किचन की सुविधा भी इस कोर्स से जुड़े छात्रों के लिए तैयार की गई है.
यह प्रोफेशनल कोर्स प्रैक्टिकल पर आधारित है इसी को देखते हुए इस बार विश्वविद्यालय ने इस कोर्स के लिए सभी सुख सुविधाएं जुटाई है और उसके बाद ही दोबारा इस कोर्स को शुरू किया जा रहा है.
इससे पहले भी विश्वविद्यालय में यह कोर्स शुरू किया गया था लेकिन बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में विश्वविद्यालय ने इसे बंद कर दिया लेकिन अब एमएचआरडी की ओर से मिली दो करोड़ की ग्रांट से छात्रों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र इस प्रोफेशनल कोर्स को दोबारा से विश्वविद्यालय में शुरू किया जा रहा है.