शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ने साल 2021 की मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से कोचिंग कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून तय की गई है. आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची 28 जून को जारी की जाएगी.
31 अगस्त तक चलेगी कोचिंग
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ओ.पी. शर्मा ने बताया कि कोचिंग के लिए तय शेड्यूल के मुताबिक एचपी सीईटी, बीटेक यूआईआईटी, जेईई-मेन की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की कोचिंग 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 जून तक कोचिंग के लिए आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट: पंडित परिवार का रोल होगा दिलचस्प, बीजेपी संग होगा अनिल शर्मा का हाथ या फिर रहेंगे खामोश