ETV Bharat / state

MBBS और BDS में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, HPU ने जारी किया शेड्यूल - HPU admission news

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है. आज से ही एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से ही ऑनलाइन शुरू कर दी गई है.

HPU news
HPU news
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:05 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है. आज से ही एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है.

कॉलेजों में प्रवेश का पूरा शेड्यूल भी एचपीयू की ओर से जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी. एचपीयू की ओर से प्रोस्पेक्टस भी एचपीयू के पोर्टल पर जारी कर दिया गया है, जहां आवेदन करने से पहले छात्रों को यह प्रोस्पेक्टस डाऊनलोड करना होगा और इसमें दी गई जानकारी के तहत ही आवेदन की प्रक्रिया पूरू करनी होगी.

इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में कोर्स का नाम जिस कॉलेज में उम्मीदवार प्रवेश चाहते हैं और किस कोटा के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सीट चाहते हैं इसकी जानकारी देंगे. वहीं, 11 नवंबर से 12 नवंबर तक का समय उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां सुधारने के लिए दिया जाएगा. 17 नवंबर को एचपीयू की ओर से प्रोविजनल कंबाइंड और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

18 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए छात्रों को जिस कोर्स और कॉलेज में प्रवेश लेना है, उसमें करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. 23 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

26 नवंबर तक उम्मीदवारों को जो कॉलेज अलॉट हुए हैं, उन कॉलेजों में जॉइनिंग देनी होगी. फर्स्ट राउंड के बाद रिक्त पड़ी सीटों के लिए 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सेकेंड राउंड के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. 10 दिसंबर को सेकेंड राउंड की काउंसलिंग वाले उम्मीदवारों को कोर्स कॉलेज और कोटा में करेक्शन और एडिटिंग का समय दिया जाएगा. 15 दिसंबर को दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट डिस्प्ले कर दिया जाएगा और इन उम्मीदवारों को जो कॉलेज अलॉट होगा उन्हें 18 दिसंबर तक वहां रिपोर्ट करना होगा.

एचपीयू की ओर से एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स की तय सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन ही करवाई जाएगी. ऑनलाइन आवेदन आने के बाद नीट के अनुसार आल इंडिया रैकिंग के आधार पर हिमाचल की मेरिट अलग से एचपीयू जारी करेगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

हिमाचल प्रदेश में स्थित छह सरकारी कॉलेजों की 720 एमबीबीएस, एक निजी कॉलेज की 150 सीटें, चार निजी डेंटल कॉलेजों की 240 सीटों और एक सरकारी कॉलेज की 100 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में 5500 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आवेदन के समय उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जिससे कि ऑनलाइन काउंसलिंग के समय किसी तरह की कोई दिक्कत छात्रों और एचपीयू प्रशासन को ना आए.

पढ़ें: फेस्टिव सीजन में HPTDC की सौगात, पर्यटकों को होटल्स में मिलेगी 40 फीसदी की छूट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है. आज से ही एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है.

कॉलेजों में प्रवेश का पूरा शेड्यूल भी एचपीयू की ओर से जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी. एचपीयू की ओर से प्रोस्पेक्टस भी एचपीयू के पोर्टल पर जारी कर दिया गया है, जहां आवेदन करने से पहले छात्रों को यह प्रोस्पेक्टस डाऊनलोड करना होगा और इसमें दी गई जानकारी के तहत ही आवेदन की प्रक्रिया पूरू करनी होगी.

इसके साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में कोर्स का नाम जिस कॉलेज में उम्मीदवार प्रवेश चाहते हैं और किस कोटा के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सीट चाहते हैं इसकी जानकारी देंगे. वहीं, 11 नवंबर से 12 नवंबर तक का समय उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां सुधारने के लिए दिया जाएगा. 17 नवंबर को एचपीयू की ओर से प्रोविजनल कंबाइंड और कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

18 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए छात्रों को जिस कोर्स और कॉलेज में प्रवेश लेना है, उसमें करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. 23 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

26 नवंबर तक उम्मीदवारों को जो कॉलेज अलॉट हुए हैं, उन कॉलेजों में जॉइनिंग देनी होगी. फर्स्ट राउंड के बाद रिक्त पड़ी सीटों के लिए 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सेकेंड राउंड के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी. 10 दिसंबर को सेकेंड राउंड की काउंसलिंग वाले उम्मीदवारों को कोर्स कॉलेज और कोटा में करेक्शन और एडिटिंग का समय दिया जाएगा. 15 दिसंबर को दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट डिस्प्ले कर दिया जाएगा और इन उम्मीदवारों को जो कॉलेज अलॉट होगा उन्हें 18 दिसंबर तक वहां रिपोर्ट करना होगा.

एचपीयू की ओर से एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स की तय सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग ऑनलाइन ही करवाई जाएगी. ऑनलाइन आवेदन आने के बाद नीट के अनुसार आल इंडिया रैकिंग के आधार पर हिमाचल की मेरिट अलग से एचपीयू जारी करेगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.

हिमाचल प्रदेश में स्थित छह सरकारी कॉलेजों की 720 एमबीबीएस, एक निजी कॉलेज की 150 सीटें, चार निजी डेंटल कॉलेजों की 240 सीटों और एक सरकारी कॉलेज की 100 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में 5500 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार आवेदन के समय उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जिससे कि ऑनलाइन काउंसलिंग के समय किसी तरह की कोई दिक्कत छात्रों और एचपीयू प्रशासन को ना आए.

पढ़ें: फेस्टिव सीजन में HPTDC की सौगात, पर्यटकों को होटल्स में मिलेगी 40 फीसदी की छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.