शिमला: जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 19 कॉलेज बंद होंगे. कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी थी. शुक्रवार को इन कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए. इनमें से पांच कॉलेज ऐसे थे, जिनमें एक भी छात्र एनरोल नहीं था. जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में 23 कॉलेज खोले थे. इनमें से 19 बंद किए जा रहे हैं. इन्हें डी-नोटिफाई कर दिया गया है.
ये कॉलेज किए गए बंद: इन कॉलेजों में चंबा का मसरूंड, हमीरपुर का गलोड़, बिलासपुर का स्वारघाट डिग्री कॉलेज, बल्हसीना डिग्री कॉलेज, कांगड़ा का रिडक़मार, कोटला, ब्रांडा व चढिय़ार कॉलेज शामिल है. इसके अलावा मंडी का पांगणा, पंडोह, बागाचनोगी कॉलेज बंद किया गया है. शिमला जिला का जलोग कॉलेज व सिंगला कॉलेज बंद होगा. सिरमौर का सतौन, सोलन का ममलीग, चंडी व ब्रूणा कॉलेज भी बंद होगा. एक संस्कृत कॉलेज बंद हो रहा है. ये कॉलेज कुल्लू जिला के जगतसुख में खोला गया था.
सरकार ने डिग्री कॉलेजों को वर्तमान मापदंडों पर परखा: बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पूर्व की जयराम सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश में 23 डिग्री कॉलेज खोले थे. वहीं, जब हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार सत्ता में आई तो सरकार ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में खुले शिक्षण संस्थानों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट के मुताबिक इन डिग्री कॉलेजों को वर्तमान मापदंडों पर भी परखा गया था. जिसमें पाया गया कि 23 में से अधिकतर ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन नाममात्र है. 5 ऐसे कॉलेज हैं जिनमें जीरो एडमिशन है और 13 में मामूली इनरोलमेंट है. ऐसे में सुक्खू सरकार ने फैसला लिया था कि जहां जरूरत न हो उन कॉलेजों को बंद किया जाएगा. वहीं, अब सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 23 कॉलेज में से 19 कॉलेजों को बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में हुड़दंग पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव व अन्य को नोटिस, 13 मार्च को होगी सुनवाई