ETV Bharat / state

फांचा पंचायत में मकान जलकर राख, बर्फ के कारण फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच पाई घटना स्थल

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:39 PM IST

फांचा पंचायत में एक मकान जलकर राक हो गया. ठंड के कारण पानी की पाइपें जम गई थी, जिस कारण लोगों को आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

House caught fire in Fancha Panchayat
फांचा पंचायत में मकान जलकर राख

रामपुर: जिला शिमला में रामपुर उपमंडल के पन्द्र बीस क्षेत्र के दूर दराज फांचा पंचायत में आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया. लोगों ने आग पर बर्फ के गोले फेंक कर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण इस पर काबू पाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहरहाल आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वहीं, फांचा मार्ग में ज्यादा बर्फ होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी गानवी से आगे नहीं पहुंच पाई. जानकारी के अनुसार यह मकान फांचा ग्राम पंचायत के प्रधान सबेर चंद कश्यप और उनके भाई नान चंद का बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते अभी भी कई इलाकों में पानी की पाइपें जमी हुई है. ऐसे में लकड़ी के मकान में लगी आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में 'धीया दी लोहड़ी' मेले का आयोजन, सुंदरिये-मुंदरिये पर जमकर झूमे लोग

रामपुर: जिला शिमला में रामपुर उपमंडल के पन्द्र बीस क्षेत्र के दूर दराज फांचा पंचायत में आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया. लोगों ने आग पर बर्फ के गोले फेंक कर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण इस पर काबू पाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहरहाल आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वहीं, फांचा मार्ग में ज्यादा बर्फ होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी गानवी से आगे नहीं पहुंच पाई. जानकारी के अनुसार यह मकान फांचा ग्राम पंचायत के प्रधान सबेर चंद कश्यप और उनके भाई नान चंद का बताया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते अभी भी कई इलाकों में पानी की पाइपें जमी हुई है. ऐसे में लकड़ी के मकान में लगी आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: लुधियाना में 'धीया दी लोहड़ी' मेले का आयोजन, सुंदरिये-मुंदरिये पर जमकर झूमे लोग

Intro:रामपुर Body:शिमला ज़िला के तहत रामपुर उपमंडल के पन्द्र बीस क्षेत्र के दूर दराज पंचायत फांचा मे रविवार रात आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया । जानकारी के अनुसार यह मकान ग्राम पंचायत फांचा के प्रधान सबेर चंद कश्यप, व उन के भाई नान चंद का बताया जा रहा है। मकान तीन मंजिला और काफी बड़ा करीब 12 कमरे बताए जा रहे है जो लगभग सारा जल गया। लोगो ने बर्फ के गोले फैंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। क्यो की बर्फ जमने के कारण पाईप लाईन में भी पानी नही था। ऐसे में लकड़ी के बने मकान को बर्फ के गोलों से काबू पाना नामुमकिन था। पुलिस और स्थानीय लोग साथ लगते घरों को आग से बचाने का प्रयास कर रही है।
फांचा मार्ग में बर्फ अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी गानवी नामक स्थान से आगे नहीं पहुंच पाई है।स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगभग 5:30 बजे सायं लगी। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बिजली उस क्षर में बर्फबारी के बाद बहाल नही हुई है जिस से शॉट सर्कट की कोई संभावना नही।Conclusion:
Last Updated : Jan 13, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.