रामपुर: जिला शिमला में रामपुर उपमंडल के पन्द्र बीस क्षेत्र के दूर दराज फांचा पंचायत में आग लगने से एक मकान जल कर राख हो गया. लोगों ने आग पर बर्फ के गोले फेंक कर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण इस पर काबू पाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बहरहाल आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं, फांचा मार्ग में ज्यादा बर्फ होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी गानवी से आगे नहीं पहुंच पाई. जानकारी के अनुसार यह मकान फांचा ग्राम पंचायत के प्रधान सबेर चंद कश्यप और उनके भाई नान चंद का बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते अभी भी कई इलाकों में पानी की पाइपें जमी हुई है. ऐसे में लकड़ी के मकान में लगी आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में 'धीया दी लोहड़ी' मेले का आयोजन, सुंदरिये-मुंदरिये पर जमकर झूमे लोग