ETV Bharat / state

हिमाचल के छात्रों के लिए खुशखबरी, HPU में एक बार फिर शुरू होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स - Hotel management course

सत्र 2020-21 में छात्रों के लिए एचपीयू प्रशासन एक बार फिर शुरू करेगा होटल मैनेजमेंट कोर्स. मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने 2 करोड़ रुपए की राशि विश्वविद्यालय को दी है. कोर्स के लिए भवन व किचन और हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं प्रदान की जाएगी.

एचपीयू में फिर शुरू होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 PM IST

शिमला: अगले सत्र से एचपीयू में छात्रों को एक बार फिर होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा. सत्र 2020-21 में एचपीयू प्रशासन फिर से होटल मैनेजमेंट कोर्स को छात्रों के लिए शुरू करेगा. इस बार एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को सभी तरह की सुविधाओं के साथ शुरू करने का दावा कर रहा है. पिछली बार जिन कमियों के चलते इस कोर्स को बंद किया गया था, दोबारा एचपीयू प्रशासन को वह नौबत ना आए.

वीडियो

इस कोर्स के लिए सभी सुविधाओं को लैस विभाग से तैयार किया जा रहा है. कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस किचन के साथ ऊपर की मंजिल में हाउसकीपिंग लैब भी बनाई जा रही है. किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को अब प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सकेगा और सही तरीके से कोर्स करने के बाद छात्र अपने लिए रोजगार भी जुटा सकेंगे.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट कोर्स वर्ष 2015 में शुरू किया गया था, लेकिन एक बैच ही कोर्स में पास आउट हो पाया था. 2016 में एचपीयू ने होटल मैनेजमेंट के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई गई थी. एचपीयू में कोर्स के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया था.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट पढ़ाने के लिए शिक्षक व सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थी. छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने के लिए किचन की व्यवस्था भी एचपीयू के पास नहीं थी. पहले बैच को गेस्ट फैकेल्टी के सहारे होटल मैनेजमेंट में एचपीयू द्वारा डिग्री दी गई थी, लेकिन सवालों के घेरे में आने पर कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया ही बंद कर दी गई थी. वर्तमान में यह कोर्स पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन अब एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को दोबारा शुरू करने के लिए तैयार है.
एचपीयू एमटीए डिपार्टमेंट के चेयरपर्सन प्रोफेसर चंद्रमोहन ने कहा कि एचपीयू में होटल मैनेजमेंट कोर्स बंद हो चुका था, लेकिन अब अगले सत्र में उसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए भवन व किचन और हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

प्रो. चंद्रमोहन ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना कोर्स के दौरान नहीं करना पड़ेगा. कोर्स के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोर्स के लिए छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टी मुहैया करवाने के लिए गेस्ट फैकेल्टी के साथ ही नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी मलयालम एक्ट्रेस मंजू वॉरियर का टीम सहित रेस्क्यू, शाम को पहुंचेंगी मनाली

उन्होंने बताया कि एचपीयू को होटल मैनेजमेंट की सुविधाएं जुटाने के लिए मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने 2 करोड़ रुपए की राशि विश्व विद्यालय को दी है, जिसमें से करोड़ रुपए एचपीयू को जारी भी कर दिए गए हैं, जबकि एक करोड़ रुपए मिलना अभी बाकी है. कोर्स को शुरू करने से पहले प्रदेश में इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, जिससे छात्र कोर्स में प्रवेश लेने की रुचि दिखाए.

शिमला: अगले सत्र से एचपीयू में छात्रों को एक बार फिर होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा. सत्र 2020-21 में एचपीयू प्रशासन फिर से होटल मैनेजमेंट कोर्स को छात्रों के लिए शुरू करेगा. इस बार एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को सभी तरह की सुविधाओं के साथ शुरू करने का दावा कर रहा है. पिछली बार जिन कमियों के चलते इस कोर्स को बंद किया गया था, दोबारा एचपीयू प्रशासन को वह नौबत ना आए.

वीडियो

इस कोर्स के लिए सभी सुविधाओं को लैस विभाग से तैयार किया जा रहा है. कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस किचन के साथ ऊपर की मंजिल में हाउसकीपिंग लैब भी बनाई जा रही है. किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को अब प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सकेगा और सही तरीके से कोर्स करने के बाद छात्र अपने लिए रोजगार भी जुटा सकेंगे.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट कोर्स वर्ष 2015 में शुरू किया गया था, लेकिन एक बैच ही कोर्स में पास आउट हो पाया था. 2016 में एचपीयू ने होटल मैनेजमेंट के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई गई थी. एचपीयू में कोर्स के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया था.

एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट पढ़ाने के लिए शिक्षक व सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थी. छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने के लिए किचन की व्यवस्था भी एचपीयू के पास नहीं थी. पहले बैच को गेस्ट फैकेल्टी के सहारे होटल मैनेजमेंट में एचपीयू द्वारा डिग्री दी गई थी, लेकिन सवालों के घेरे में आने पर कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया ही बंद कर दी गई थी. वर्तमान में यह कोर्स पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन अब एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को दोबारा शुरू करने के लिए तैयार है.
एचपीयू एमटीए डिपार्टमेंट के चेयरपर्सन प्रोफेसर चंद्रमोहन ने कहा कि एचपीयू में होटल मैनेजमेंट कोर्स बंद हो चुका था, लेकिन अब अगले सत्र में उसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए भवन व किचन और हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

प्रो. चंद्रमोहन ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना कोर्स के दौरान नहीं करना पड़ेगा. कोर्स के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोर्स के लिए छात्रों को एक्सपर्ट फैकल्टी मुहैया करवाने के लिए गेस्ट फैकेल्टी के साथ ही नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में फंसी मलयालम एक्ट्रेस मंजू वॉरियर का टीम सहित रेस्क्यू, शाम को पहुंचेंगी मनाली

उन्होंने बताया कि एचपीयू को होटल मैनेजमेंट की सुविधाएं जुटाने के लिए मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने 2 करोड़ रुपए की राशि विश्व विद्यालय को दी है, जिसमें से करोड़ रुपए एचपीयू को जारी भी कर दिए गए हैं, जबकि एक करोड़ रुपए मिलना अभी बाकी है. कोर्स को शुरू करने से पहले प्रदेश में इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, जिससे छात्र कोर्स में प्रवेश लेने की रुचि दिखाए.

Intro: प्रदेश विश्वविद्यालय में अगले सत्र से छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स में दोबारा से प्रवेश मिल सकेगा। सत्र 2020-21 से एचपीयू प्रशासन एक बार फिर से होटल मैनेजमेंट कोर्स को छात्रों के लिए शुरू करेगा। इस बार एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को सभी तरह के सुविधाओं के साथ शुरू करने का दावा कर रहा है जिससे जिन कमियों के चलते हैं इस कोर्स को बंद कर दिया गया था वह नौबत दोबारा एचपीयू को ना आए। इस कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस विभाग तैयार किया जा रहा है। एचपीयू कुलपति के कार्यालय के साथ बन रहे मल्टी फैकेल्टी भवन में इस कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस किचन के साथ ही ऊपर की मंजिल में हाउसकीपिंग लैब भी बनाई जा रही है। इन सुविधाओं के मिलने से छात्रों को इस कोर्स से जुड़ा हुआ प्रैक्टिकल ज्ञान मिल सकेगा और छात्र सही तरीके से इस कोर्स को करने के बाद अपने लिए रोजगार जुटा सकेंगें।


Body:एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में वैसे तो होटल मैनेजमेंट कोर्स वर्ष 2015 में शुरू कर दिया गया था लेकिन मात्र एक ही बैच इस कोर्स के तहत एचपीयू पास आउट कर पाया। इसके बाद एचपीयू ने 2016 में इस कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया ही नहीं करवाई और इसके बाद आवेदन मांगें तो गए लेकिन प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। छात्रों को कोर्स में प्रवेश ना देने के पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि एचपीयू उन्हें बिना सुविधाओं के इस कोर्स को शुरू कर दिया था। एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट के कोर्स को पढ़ाने के लिए ना तो शिक्षक उपलब्ध है और ना कोर्स से जुड़ी हुई सुविधाएं एचपीयू के पास थी। यहां तक कि छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान देने के लिए किचन तक की व्यवस्था एचपीयू के पास नहीं थी। पहले बैच को तो गेस्ट फैकेल्टी के सहारे एचपीयू ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री दे दी लेकिन इसके बाद सवालों के घेरे में घिरने पर एचपीयू ने इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया ही बंद कर दी। वर्तमान में कोर्स पूरी तरह से बंद हो गया है,लेकिन अब एक बार फिर से एचपीयू प्रशासन इस कोर्स को शुरू करने के लिए प्रयासरत है।


Conclusion:एचपीयू एमटीए डिपार्टमेंट के चेयर पर्सन प्रोफेसर चंद्रमोहन परशिरा का कहना है कि एचपीयू में होटल मैनेजमेंट का जो कोर्स बंद हो चुका है उसे अगले सत्र से शुरू कर दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए भवन की सुविधा मिल जाएगी और इसके साथ ही किचन भी इस हाउसकीपिंग के लिए बड़ी लैब ओर कोर्स के लिए सभी सुविधाओं से लैस कर बनाया जा रहा है। छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना कोर्स के दौरान नहीं करना पड़ेगा। कोर्स के लिए एक्सपर्ट फैकेल्टी किस आधार पर एचपीयू मुहैया करवाएगा इस सवाल पर चंद्रमोहन परशिरा ने कहा कि कोर्स के लिए एक्सपर्ट फ़ैकल्टी हो इसके लिए गेस्ट फैकेल्टी के साथ ही नियमित शिक्षकों की नियुक्तियां एचपीयू करेगा जो छात्रों को कोर्स से जुड़ा वास्तविक ज्ञान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि एचपीयू को इस कोर्स से जुड़ी सुविधाएं जुटाने के लिए मनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से 2 करोड़ की राशि मिली है। इसमें से एक करोड़ रुपया तो एचपीयू को जारी भी कर दिया गया है जबकि एक करोड़ रुपए अभी मिलना बाकी है। इस कोर्स को शुरू करने से पहले इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा ताकि छात्र इसमें प्रवेश को लेकर रुचि दिखाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.