ETV Bharat / state

शिमलाः कोरोना के कहर से होटल व पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी परेशानी, 30 से 40% बुकिंग में आई कमी

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:48 PM IST

देशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों का असर एक बार फिर शिमला के होटल कारोबारियों पर पड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू हो गया है. पिछले दो तीन हफ्तों से होटलों में पर्यटकों का आना कम हो गया है.

Hotel and tourism business
फोटो.

शिमलाः देशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों का असर एक बार फिर शिमला के होटल कारोबारियों पर पड़ रहा है. इसके चलते शिमला में होटल व पर्यटन कारोबार में 30 से 40 फीसदी की गिरावट आई हैं. यही नहीं कई होटलों की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है.

शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू हो गया है. पिछले दो तीन हफ्तों से होटलों में पर्यटकों का आना कम हो गया है. देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर हिमाचल के होटल व पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. खासकर हिमाचल में अप्रैल 15 से जुलाई 15 तक अमूमन देशभर से पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में जिस तरह कोरोना अपने पैर पसार रहा है इसके चलते अब पर्यटक भी शिमला का रूख कम ही कर रहे हैं.

30 से 40 फीसदी बुकिंग में आई कमी

शिमला के होटल कारोबारियों के अनुसार पिछले दो सप्ताह से 30 से 40 फीसदी बुकिंग में कमी आई है. उनका कहना है कि शिमला में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात से काफी पर्यटक आते हैं.

कोविड के मामले बढ़ने से खत्म हुआ कारोबार

अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद होटलों में 60 से 70 फीसदी व्यवसाय हुआ है, लेकिन कोविड के मामले बढने से इसमें गिरावट आई है और अब 20 से 25 फीसदी ही पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कुछ होटलों में अन्य राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते ऑनलाइन बुकिंग लेना बंद कर दिया है. होटल कारोबारियों का कहना है कि कोविड के बढ़ते मामलों से कई पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं.

हाॅटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया

शिमला होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते होटल एवं पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ा, वहीं अब दोबारा से ऐसी स्थिति बन रही है. उन्होंने बताया कि दो तीन हफ्तों से 30 से 40 फीसदी कारोबार घटा है.

एडवांस बुकिंग हुई रद्द

इसके अलावा कई एडवांस बुकिंग रद्द हुई है. संजय सूद ने कहा कि अनलाॅक प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि होटल कारोबार फिर गति पकडे़गा, लेकिन अब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने से पयर्टकों का आना कम हो गया है.

15 अप्रैल से 15 जुलाई का समय पर्यटन कारोबोर के लिए महत्वपूर्ण

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 15 जुलाई का समय पर्यटकों के शिमला आने का होता है. कोविड के मामले बढने से कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. ऐसे में होटल कारोबार पर इसका दोबारा बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बिना वित्तीय सहायता से अब तक होटल कारोबारी जैसे-तैसे मैनेज कर रहे थे, लेकिन अब दोबारा ऐसी स्थिति होना चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: ऊना में जमकर उड़ रही कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां! लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

शिमलाः देशभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों का असर एक बार फिर शिमला के होटल कारोबारियों पर पड़ रहा है. इसके चलते शिमला में होटल व पर्यटन कारोबार में 30 से 40 फीसदी की गिरावट आई हैं. यही नहीं कई होटलों की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है.

शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिमला के होटल व पर्यटन कारोबार में एक बार फिर से मंदी का दौर शुरू हो गया है. पिछले दो तीन हफ्तों से होटलों में पर्यटकों का आना कम हो गया है. देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर हिमाचल के होटल व पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. खासकर हिमाचल में अप्रैल 15 से जुलाई 15 तक अमूमन देशभर से पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन देश के अन्य राज्यों में जिस तरह कोरोना अपने पैर पसार रहा है इसके चलते अब पर्यटक भी शिमला का रूख कम ही कर रहे हैं.

30 से 40 फीसदी बुकिंग में आई कमी

शिमला के होटल कारोबारियों के अनुसार पिछले दो सप्ताह से 30 से 40 फीसदी बुकिंग में कमी आई है. उनका कहना है कि शिमला में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात से काफी पर्यटक आते हैं.

कोविड के मामले बढ़ने से खत्म हुआ कारोबार

अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद होटलों में 60 से 70 फीसदी व्यवसाय हुआ है, लेकिन कोविड के मामले बढने से इसमें गिरावट आई है और अब 20 से 25 फीसदी ही पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कुछ होटलों में अन्य राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते ऑनलाइन बुकिंग लेना बंद कर दिया है. होटल कारोबारियों का कहना है कि कोविड के बढ़ते मामलों से कई पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं.

हाॅटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया

शिमला होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते होटल एवं पर्यटन कारोबार पर बुरा असर पड़ा, वहीं अब दोबारा से ऐसी स्थिति बन रही है. उन्होंने बताया कि दो तीन हफ्तों से 30 से 40 फीसदी कारोबार घटा है.

एडवांस बुकिंग हुई रद्द

इसके अलावा कई एडवांस बुकिंग रद्द हुई है. संजय सूद ने कहा कि अनलाॅक प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि होटल कारोबार फिर गति पकडे़गा, लेकिन अब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने से पयर्टकों का आना कम हो गया है.

15 अप्रैल से 15 जुलाई का समय पर्यटन कारोबोर के लिए महत्वपूर्ण

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 15 जुलाई का समय पर्यटकों के शिमला आने का होता है. कोविड के मामले बढने से कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. ऐसे में होटल कारोबार पर इसका दोबारा बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बिना वित्तीय सहायता से अब तक होटल कारोबारी जैसे-तैसे मैनेज कर रहे थे, लेकिन अब दोबारा ऐसी स्थिति होना चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: ऊना में जमकर उड़ रही कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां! लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.