शिमला: प्रदेश के अस्पतालों में जल्द ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होने वाली है. प्रदेश सरकार ने विभिन्न अस्पतालों में 12 नए मेडिकल ऑफिसर्स की तैनाती की है. मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि यह आदेश उन डॉक्टरों को जारी किए गए हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी एमडी, एमएस और एमएचए पूरा किया है. हर जिले में मरीजों की संख्या के हिसाब से डॉक्टर दिए गए हैं. इनकी तैनाती से प्रदेश में काफी हद तक विशेषज्ञों की कमी दूर होगी और लोगों को घर के नजदीक बेहतर उपचार मिलेगा.
जानकारी के अनुसार डॉ. खिमित जैन को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त डॉ. आदित्य सूद को सीएमओ जिला कांगड़ा, डॉ. सचिन शर्मा को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, डॉ. अभिषेक ठाकुर को डीएचएस शिमला, डॉ. पीयूष को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, डॉ. विपेर शर्मा को टीएमसी कांगड़ा, डॉ. सुनील शर्मा को जिला मंडी के सिविल अस्पताल बगसेड़, डॉ. राहुल वत्सयान को जिला कांगड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवारना, डॉ. निखिल गुप्ता को जिला सोलन के सिविल अस्पताल अर्की, डॉ. रमेश कुमार को जिला कांगड़ा के सिविल अस्पताल थूरल, डॉ. ऋषभ चंधा को जिला मंडी के सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर और डॉ. आयूष शर्मा को जिला शिमला के सिविल अस्पताल रोहड़ू में तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर पर चला EC का 'हंटर', विवादित बयान पर नोटिस किया जारी