ETV Bharat / state

बरसाना के बाद नंदगांव में खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली, सतरंगी हुईं गलियां

कान्हा की नगरी में इन दिनों होली की खुमारी छाई हुई है. ब्रज में सवा महीने चलने वाले होली के उत्सव शुरू हो चुके हैं. नंद गांव में देश-विदेशों से आए लाखों श्रद्धालु ने होली का आनंद लिया.

holi celebration at nand village of mathura
बरसाना के बाद नंदगांव में खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 10:41 PM IST

शिमला/मथुरा: नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ होली खेली गई. मंदिर प्रांगण के नंद भवन में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते, नाचते, गाते हुए नजर आए. ब्रज की होली में हर कोई सराबोर होना चाहता है. कुछ ही देर बाद मंदिर प्रांगण के भवन के पास बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन लठमार होली खेलेंगे. साथ ही दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलते हुए नजर आएंगे.

नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली जाएगी. वहीं इससे पहले दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली का जमकर ले रहे हैं. श्रद्धालु नंद भवन में ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे हैं और होली के रंगों में नाचते हुए नजर आए.नंद गांव वासी ने बताया नंद भवन में बरसाना के हुरियारे के साथ नंद गांव की हुरियारिन लट्ठमार होली खेलती नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. साथ ही बताया कि बुधवार को बरसाने में लठमार होली खेली गई. गुरुवार को नंदगांव में होली खेली जा रही है.

Holi festival at Nand village
बरसाना के बाद नंदगांव में खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली

दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने कहा कई सालों से हम लोग ब्रज की होली खेलने के लिए आ रहे हैं. ब्रज में आकर होली का अलग ही एक आनंद मिलता है. उन्होंने बताया कि ब्रज में होली 40 दिनों तक बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाती है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः अटल की कविताएं और अश्आर पढ़ना नहीं भूलते CM जयराम, तीसरे बजट में भी सुनाए 20 अश्आर

शिमला/मथुरा: नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ होली खेली गई. मंदिर प्रांगण के नंद भवन में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते, नाचते, गाते हुए नजर आए. ब्रज की होली में हर कोई सराबोर होना चाहता है. कुछ ही देर बाद मंदिर प्रांगण के भवन के पास बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन लठमार होली खेलेंगे. साथ ही दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलते हुए नजर आएंगे.

नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली जाएगी. वहीं इससे पहले दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली का जमकर ले रहे हैं. श्रद्धालु नंद भवन में ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे हैं और होली के रंगों में नाचते हुए नजर आए.नंद गांव वासी ने बताया नंद भवन में बरसाना के हुरियारे के साथ नंद गांव की हुरियारिन लट्ठमार होली खेलती नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. साथ ही बताया कि बुधवार को बरसाने में लठमार होली खेली गई. गुरुवार को नंदगांव में होली खेली जा रही है.

Holi festival at Nand village
बरसाना के बाद नंदगांव में खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली

दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने कहा कई सालों से हम लोग ब्रज की होली खेलने के लिए आ रहे हैं. ब्रज में आकर होली का अलग ही एक आनंद मिलता है. उन्होंने बताया कि ब्रज में होली 40 दिनों तक बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाती है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः अटल की कविताएं और अश्आर पढ़ना नहीं भूलते CM जयराम, तीसरे बजट में भी सुनाए 20 अश्आर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.