शिमलाः रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी ने अध्यक्ष को सस्पेंड करने की धमकी देने की कड़ी निंदा की है. अध्यक्ष द्वारा डॉक्टरों की मांग को लेकर मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखने पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अध्यक्ष को सस्पेंड करने की दी थी, जिसकी मेडिकल ऑफिसर संघ ने कड़ी निंदा की है.
संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने मामले को लेकरसीएम और स्वास्थ्य मंत्री से सख्ती से निपटने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि संघ के चुने हुए प्रतिनिधियों को इस तरह से डराना और धमकाना बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है.
पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ समय से संघ के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है और बेवजह ही कारण बताओ नोटिस और चार्जशीट करने की बातें की जा रही है, जो कि लोकतंत्र की हत्या है. सरकार को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.