ETV Bharat / state

अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे - anuraag thakur news

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2019 में केंद्रीय राजनीति में खूब धूम मची. राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने तो युवा सांसद अनुराग ठाकुर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी.

Himachali leaders role in country politics
देश की राजनीति में हिमाचली नेताओं की भूमिका
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:44 PM IST

शिमला: आबादी के लिहाज से छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2019 में केंद्रीय राजनीति में खूब धूम मची. राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने तो युवा सांसद अनुराग ठाकुर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी.

मई 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी. अनुराग ठाकुर को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बेशक राज्यमंत्री के तौर पर एंट्री मिली, लेकिन उन्हें वित्त जैसे महत्वपूर्ण महकमे से जोड़ा गया. अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री बने. साथ ही कॉरपोरेट अफेयर्स जैसा मंत्रालय भी उनके हिस्से आया.

जेपी नड्डा के रूप में भाजपा को जल्द ही नया पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल सकता है. फिलहाल उन्हें जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इस तरह से वर्ष 2019 केंद्र की राजनीति में हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है. बड़ी बात है कि नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस की शुरुआत जेपी नड्डा ने की थी. वहीं, कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा को पार्टी का पक्ष रखने का मौका मिला. ये दोनों नेता हिमाचल से हैं और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से जुड़े हैं.

जेपी नड्डा ने कई राज्यों में भाजपा के चुनाव प्रभारी की कमान भी संभाली. साल 2019 में जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बने और नए साल यानि 2020 की शुरुआत भी उनके लिए बड़ी खबर लेकर आएगी. नड्डा पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष बनेंगे. उधर, अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार हमीरपुर सीट से सांसद बने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा सांसद पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल को काफी तरजीह देते हैं.

हिमाचल सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तो राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर गृह मंत्री अमित शाह शिमला आए. जेपी नड्डा की बात करें तो केंद्र की राजनीति में उनका कद लगातार निखरता आया है. वे पहले हिमाचल सरकार में वन मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री रहे. वहीं, बाद में वे संगठन का काम करने के लिए दिल्ली गए. पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया. दूसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.

वहीं, बीसीसीआई में हिमाचल को बड़ी जिम्मेदारी मिली और प्रेम कुमार के छोटे बेटे अरूण धूमल को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष बनाया गया. अनुराग ठाकुर के बाद उनके छोटे भाई अरुण हिमाचल की ओर से बीसीसीआई में दूसरे ऐसे पदाधिकारी बने जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिली.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर

शिमला: आबादी के लिहाज से छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2019 में केंद्रीय राजनीति में खूब धूम मची. राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने तो युवा सांसद अनुराग ठाकुर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी.

मई 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी. अनुराग ठाकुर को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बेशक राज्यमंत्री के तौर पर एंट्री मिली, लेकिन उन्हें वित्त जैसे महत्वपूर्ण महकमे से जोड़ा गया. अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री बने. साथ ही कॉरपोरेट अफेयर्स जैसा मंत्रालय भी उनके हिस्से आया.

जेपी नड्डा के रूप में भाजपा को जल्द ही नया पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल सकता है. फिलहाल उन्हें जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. इस तरह से वर्ष 2019 केंद्र की राजनीति में हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है. बड़ी बात है कि नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस की शुरुआत जेपी नड्डा ने की थी. वहीं, कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा को पार्टी का पक्ष रखने का मौका मिला. ये दोनों नेता हिमाचल से हैं और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से जुड़े हैं.

जेपी नड्डा ने कई राज्यों में भाजपा के चुनाव प्रभारी की कमान भी संभाली. साल 2019 में जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बने और नए साल यानि 2020 की शुरुआत भी उनके लिए बड़ी खबर लेकर आएगी. नड्डा पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष बनेंगे. उधर, अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार हमीरपुर सीट से सांसद बने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा सांसद पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल को काफी तरजीह देते हैं.

हिमाचल सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तो राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर गृह मंत्री अमित शाह शिमला आए. जेपी नड्डा की बात करें तो केंद्र की राजनीति में उनका कद लगातार निखरता आया है. वे पहले हिमाचल सरकार में वन मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री रहे. वहीं, बाद में वे संगठन का काम करने के लिए दिल्ली गए. पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया. दूसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.

वहीं, बीसीसीआई में हिमाचल को बड़ी जिम्मेदारी मिली और प्रेम कुमार के छोटे बेटे अरूण धूमल को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष बनाया गया. अनुराग ठाकुर के बाद उनके छोटे भाई अरुण हिमाचल की ओर से बीसीसीआई में दूसरे ऐसे पदाधिकारी बने जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिली.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर

इयर एंडर: छोटे राज्य की बड़ी धूम, जेपी नड्डा बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष तो अनुराग को मोदी सरकार में मंत्री पद
शिमला। आबादी के लिहाज से छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वर्ष 2019 में केंद्रीय राजनीति में खूब धूम मची। राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने तो युवा सांसद अनुराग ठाकुर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी जिम्मेदारी दी। मई 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी। अनुराग ठाकुर को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बेशक राज्यमंत्री के तौर पर एंट्री मिली, लेकिन उन्हें वित्त जैसे महत्वपूर्ण महकमे से जोड़ा गया। अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में वित्त राज्यमंत्री बने। साथ ही कारपोरेट अफेयर्स जैसा मंत्रालय भी उनके हिस्से आया। जेपी नड्डा के रूप में भाजपा को जल्द ही नया पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल सकता है। फिलहाल उन्हें जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इस तरह से वर्ष 2019 केंद्र की राजनीति में हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है। बड़ी बात है कि नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस की शुरुआत जेपी नड्डा ने की थी। वहीं, कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा को पार्टी का पक्ष रखने का मौका मिला। ये दोनों नेता हिमाचल से हैं और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से जुड़े हैं। जेपी नड्डा ने कई राज्यों में भाजपा के चुनाव प्रभारी की कमान भी संभाली। साल 2019 में जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बने और नए साल यानी 2020 की शुरुआत भी उनके लिए बड़ी खबर लेकर आएगी। नड्डा पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष बनेंगे। उधर, अनुराग ठाकुर लगातार चौथी बार हमीरपुर सीट से सांसद बने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा सांसद पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल को काफी तरजीह देते हैं। हिमाचल सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तो राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर गृह मंत्री अमित शाह शिमला आए।
जेपी नड्डा की बात करें तो केंद्र की राजनीति में उनका कद लगातार निखरता आया है। वे पहले हिमाचल सरकार में वन मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री रहे। बाद में वे संगठन का काम करने के लिए दिल्ली गए। पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया। दूसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आई तो उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.