शिमला: लॉकडाउन के बीच छूट मिलते ही बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल आने लगे हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में फंसे लोग पास मिलते ही घरों को लौटने लगे हैं.
हजारों वाहन हर रोज प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर प्रशासन पूरी नजर रख रहा है. शिमला जिला में एंट्र होने वाले सभी वाहनों और लोगों की डिटेल रखी जा रही है. इस दौरान शोघी बैरियर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं.
शिमला में हर रोज एक सैकड़ों गाड़ियां दाखिल हो रही हैं. हिमाचल के लोगों के साथ बाहरी राज्यों से कई जरूरी सामान वाली गाड़ियां भी आ रही हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी में वाहन बाहर से आ रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शिमला जिला में दाखिल होने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं.
शोघी बैरियर पर शहर में दाखिल होने से पहले सभी गाड़ियों में आ रहे लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग हो रही हैं. बैरियर पर स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस जवान 24 घंटे तैनात हैं. वहीं, बाहर से आने वाली हर एक गाड़ी को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे.
चौकी इंचार्ज देव राज का कहना है कि बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री और लोगों की जांच के बाद ही जिला में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोग प्रदेश सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं.