ETV Bharat / state

युकां ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, थाली ढोल बजाकर होगा प्रदर्शन

स्वास्थ्य विभाग कथित घोटाले को लेकर जयराम सरकार के खिलाफ  15 जून से 17 जून तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर थाली व ढोल लेकर प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस का कहना है कि हिमाचल सरकार इस स्वास्थ्य घोटाले को दबाने की कोशिश कर रही है, युवा कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.

Himachal Pradesh Youth Congress President Manish Thakur
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:27 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. युवा कांग्रेस हिमाचल में जयराम सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 15 जून से 17 जून तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर थाली व ढोल लेकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रविवार को शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि 15,16 और 17 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटालों के खिलाफ विधानसभा स्तर पर जिला डीसी ऑफिस, एसडीेएम ऑफिस और तहसील ऑफिस में थाली और ढोल बजाकर इस भ्रष्टाचारी सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य घोटाले के मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवा कांग्रेस इस मुद्दे को दबने नहीं देगी. युवा कांग्रेस इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की उच्च न्यायलय के न्यायधीश से न्यायिक जांच की मांग करेगी. साथ ही सीएम जयराम से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करेगी.

बता दें स्वास्थ्य विभाग में घोटाला सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं, अब युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. युवा कांग्रेस हिमाचल में जयराम सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 15 जून से 17 जून तक ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर थाली व ढोल लेकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही रविवार को शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि 15,16 और 17 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटालों के खिलाफ विधानसभा स्तर पर जिला डीसी ऑफिस, एसडीेएम ऑफिस और तहसील ऑफिस में थाली और ढोल बजाकर इस भ्रष्टाचारी सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य घोटाले के मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवा कांग्रेस इस मुद्दे को दबने नहीं देगी. युवा कांग्रेस इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की उच्च न्यायलय के न्यायधीश से न्यायिक जांच की मांग करेगी. साथ ही सीएम जयराम से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करेगी.

बता दें स्वास्थ्य विभाग में घोटाला सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं, अब युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.