ETV Bharat / state

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 9 नवंबर को दिल्ली में होंगे साक्षात्कार

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. बुधवार देर शाम पार्टी हाईकमान ने साक्षात्कार का शेड्यूल तय कर दिया है. हिमाचल से तीन सदस्यों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली बुलाया गया है. इसमें निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का शामिल हैं. बीते 30 अक्टूबर को वोटिंग का रिजल्ट घोषित किया था. बिहार में चुनावों के चलते साक्षात्कार आयोजित करने में देरी हुई है.

Himachal Youth Congress president will be interviewed on 9 November in Delhi
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:53 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. 9 नवंबर को दिल्ली में इसके लिए साक्षात्कार होंगे. बुधवार देर शाम पार्टी हाईकमान ने साक्षात्कार का शेड्यूल तय कर दिया है.

हिमाचल से तीन सदस्यों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली बुलाया गया है. इसमें निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का शामिल हैं. बीते 30 अक्टूबर को वोटिंग का रिजल्ट घोषित किया था. बिहार में चुनावों के चलते साक्षात्कार आयोजित करने में देरी हुई है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अध्यक्षता में गठित कमेटी साक्षात्कार लेगी. तीनों ही उम्मीदवारों की संगठन में दी गई सेवाओं को देखा जाएगा. कब से संगठन से जुड़े हैं, इनके नेतृत्व में संगठन में क्या कार्य हुए, संगठन कितना मजबूत हुआ इन सभी तथ्यों पर चर्चा होगी.

उसके बाद नाम शॉर्ट लिस्ट कर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी. राहुल गांधी ही अध्यक्ष के नाम की अंतिम घोषणा करेंगे. साक्षात्कार से अगले दिन या फिर दिवाली से पहले अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.

कांग्रेस के दो धड़ों के बीच मुकाबलायुवा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर संगठन में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है. अध्यक्ष पद का यह मुकाबला कांग्रेस के दो धड़ों के बीच हैं. कई दिग्गज नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. दूसरी तरफ वीरभद्र धड़े ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है.

राजस्थान युवा कांग्रेस चुनावों में भी उलटफेर हो चुका है. इसी तरह के उलटफेर की स्थिति हिमाचल में भी तलाशी जा रही है. अध्यक्ष किसे बनाया जाता है इसका फैसला दिल्ली के दरबार में ही होगा.

चुनाव में किसे मिले हैं कितने वोट

युवा कांग्रेस के हुए चुनावों में निगम भंडारी को सबसे ज्यादा वोट मिले है. निगम भंडारी, 40,010 यदोपति ठाकुर, 37,732 जबकि अमित पठानिया, 5,998 वोट मिले है. लेकिन अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार के बाद ही घोषणा होगी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. 9 नवंबर को दिल्ली में इसके लिए साक्षात्कार होंगे. बुधवार देर शाम पार्टी हाईकमान ने साक्षात्कार का शेड्यूल तय कर दिया है.

हिमाचल से तीन सदस्यों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली बुलाया गया है. इसमें निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का शामिल हैं. बीते 30 अक्टूबर को वोटिंग का रिजल्ट घोषित किया था. बिहार में चुनावों के चलते साक्षात्कार आयोजित करने में देरी हुई है.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अध्यक्षता में गठित कमेटी साक्षात्कार लेगी. तीनों ही उम्मीदवारों की संगठन में दी गई सेवाओं को देखा जाएगा. कब से संगठन से जुड़े हैं, इनके नेतृत्व में संगठन में क्या कार्य हुए, संगठन कितना मजबूत हुआ इन सभी तथ्यों पर चर्चा होगी.

उसके बाद नाम शॉर्ट लिस्ट कर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी. राहुल गांधी ही अध्यक्ष के नाम की अंतिम घोषणा करेंगे. साक्षात्कार से अगले दिन या फिर दिवाली से पहले अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.

कांग्रेस के दो धड़ों के बीच मुकाबलायुवा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर संगठन में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है. अध्यक्ष पद का यह मुकाबला कांग्रेस के दो धड़ों के बीच हैं. कई दिग्गज नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. दूसरी तरफ वीरभद्र धड़े ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है.

राजस्थान युवा कांग्रेस चुनावों में भी उलटफेर हो चुका है. इसी तरह के उलटफेर की स्थिति हिमाचल में भी तलाशी जा रही है. अध्यक्ष किसे बनाया जाता है इसका फैसला दिल्ली के दरबार में ही होगा.

चुनाव में किसे मिले हैं कितने वोट

युवा कांग्रेस के हुए चुनावों में निगम भंडारी को सबसे ज्यादा वोट मिले है. निगम भंडारी, 40,010 यदोपति ठाकुर, 37,732 जबकि अमित पठानिया, 5,998 वोट मिले है. लेकिन अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार के बाद ही घोषणा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.