ETV Bharat / state

Himachal Year Ender 2022: बरसात में गई 435 लोगों की जान, 2259 करोड़ का हुआ नुकसान - Himachal Year Ender 2022

हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के मानसून ने काफी कहर बरपाया है. इस तबाही में पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी संपत्ति को कुल 2259 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 435 मासूम लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी. (Loss of life and Property in Monsoon in Himachal)

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
हिमाचल में 435 लोगों की गई जान.
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:03 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस साल काफी हाहाकार मचाया. प्रदेश में इस साल आफत की बरसात ने इस कदर कहर बरपाया कि कई लोगों के सिर से आशियाने तो कई लोगों के सिर से बड़ों का साया, तो कुछ लोग निःसंतान हो गए. साल 2022 के मानसून आफतकाल में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया. जिसकी भरपाई ताउम्र नहीं हो सकती. 2022 के मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश को करीब 2259 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. करीब 435 मासूम लोगों की जानें गईं, जबकि 769 घायल हुए. ये बरसात कई लोगों को जिंदगी भर के जख्म देकर गई है. (Loss of life and Property in Monsoon in Himachal) (Monsoon damage in Himachal)

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
जिलेवार निजी संपत्ति को नुकसान.

बरसात में जानी नुकसान के अलावा, सड़कों, पुलों, पानी की परियोजनाओं, स्कूलों, बिजली की परियोजनाओं के साथ-साथ खेती बाड़ी को भी क्षति पहुंची है. राज्य में कुल 2259 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें करीब 30 करोड़ का नुकसान निजी संपत्ति का है. सरकार ने इस दौरान करीब 117.40 करोड़ रुपए का मुआवजा मृतकों को दिया है. इसके अलावा सरकार द्वारा राहत व बचाव कार्य पर करीब 256.86 करोड़ की राशि खर्च की गई.

हिमाचल में 435 लोगों की गई जान- राज्य में अबकी बार बरसात के मौसम में 435 लोगों की जानें गई हैं. कई जगह भूस्खलन से घरों में ही लोग दब गए. इसके अलावा 769 लोग घायल हुए. बरसात के मौसम में 15 लोग लापता भी हुए. राज्य में 266 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें 51 पक्के मकान जबकि 211 कच्चे मकान थे. इसके अलावा 237 पक्के मकानों को भी बरसात में नुकसान पहुंचा है जबकि 934 कच्चे मकानों को भी क्षति पहुंची है. (Loss of life in Himachal Monsoon) (Monsoon in Himachal)

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
हिमाचल में मानसून में 435 लोगों की गई जान.

1111 गौशालाएं बरसात में क्षतिग्रस्त- मानसून की बारिश में हिमाचल में पशु धन को भी भारी नुकसान हुआ है. राज्य में 1111 गौशालाएं इस दौरान ढह गईं. इसके अलावा 26 लेबर शेड-हट्स भी बह गई. 173 दुकानों को भी इसमें नुकसान हुआ है. 63 घराट और शमशान घाटों को भी बारिश से नुकसान हुआ है. करीब 980 पशुओं और पक्षियों को भी नुकसान हुआ है. पशु धन का करीब 61.32 लाख का नुकसान आंका गया है.

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
हिमाचल में मानसून में 435 लोगों की गई जान.

सरकारी संपत्ति को हुआ इतना नुकसान- प्रदेश में सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है. पीडब्ल्यूडी को 1014 करोड़ रुपए, आईपीएच को 967.185, कृषि को 74.42, बागवानी को 1.58, पावर को 36.42, शिक्षा विभाग को 8.96, शहरी विकास विभाग को 35.83 और ग्रामीण विकास विभाग 74.801 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा.

निजी संपत्ति को हुआ इतना नुकसान- प्रदेश में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ निजी संपत्ति को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है. जिलेवार की बात की जाए तो इस बार जिला बिलासपुर में 0.939, चंबा में 10.454, हमीरपुर में 0.609, कांगड़ा में 3.088, किन्नौर में 1.539, कुल्लू में 3.41, लाहौल-स्पिति में 1.508, मंडी में 5.107, शिमला में 2.733, सिरमौर में 0.735, सोलन में 0.101 और जिला ऊना में 0.17 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है.

बरसात में 2259 करोड़ का नुकसान- राजस्व-आपदा प्रबंधन के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा ने कहा है कि हिमाचल में मानसून की बारिश से इस साल करीब 2259 करोड़ का नुकसान हुआ है. सरकार ने मुआवजे और राहत राशि पर भी करीब 256.86 करोड़ खर्च किए गए हैं. बरसात में हुए नुकसान का जायजा करने को लेकर केंद्रीय टीम ने भी हिमाचल का दौरा किया था और केंद्र सरकार की ओर से भी कुछ फंड मिला है, बाकी फंड का मामला केंद्र से उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Year Ender 2022: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, जनता ने बदल दिया ताज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने इस साल काफी हाहाकार मचाया. प्रदेश में इस साल आफत की बरसात ने इस कदर कहर बरपाया कि कई लोगों के सिर से आशियाने तो कई लोगों के सिर से बड़ों का साया, तो कुछ लोग निःसंतान हो गए. साल 2022 के मानसून आफतकाल में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया. जिसकी भरपाई ताउम्र नहीं हो सकती. 2022 के मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश को करीब 2259 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. करीब 435 मासूम लोगों की जानें गईं, जबकि 769 घायल हुए. ये बरसात कई लोगों को जिंदगी भर के जख्म देकर गई है. (Loss of life and Property in Monsoon in Himachal) (Monsoon damage in Himachal)

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
जिलेवार निजी संपत्ति को नुकसान.

बरसात में जानी नुकसान के अलावा, सड़कों, पुलों, पानी की परियोजनाओं, स्कूलों, बिजली की परियोजनाओं के साथ-साथ खेती बाड़ी को भी क्षति पहुंची है. राज्य में कुल 2259 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें करीब 30 करोड़ का नुकसान निजी संपत्ति का है. सरकार ने इस दौरान करीब 117.40 करोड़ रुपए का मुआवजा मृतकों को दिया है. इसके अलावा सरकार द्वारा राहत व बचाव कार्य पर करीब 256.86 करोड़ की राशि खर्च की गई.

हिमाचल में 435 लोगों की गई जान- राज्य में अबकी बार बरसात के मौसम में 435 लोगों की जानें गई हैं. कई जगह भूस्खलन से घरों में ही लोग दब गए. इसके अलावा 769 लोग घायल हुए. बरसात के मौसम में 15 लोग लापता भी हुए. राज्य में 266 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें 51 पक्के मकान जबकि 211 कच्चे मकान थे. इसके अलावा 237 पक्के मकानों को भी बरसात में नुकसान पहुंचा है जबकि 934 कच्चे मकानों को भी क्षति पहुंची है. (Loss of life in Himachal Monsoon) (Monsoon in Himachal)

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
हिमाचल में मानसून में 435 लोगों की गई जान.

1111 गौशालाएं बरसात में क्षतिग्रस्त- मानसून की बारिश में हिमाचल में पशु धन को भी भारी नुकसान हुआ है. राज्य में 1111 गौशालाएं इस दौरान ढह गईं. इसके अलावा 26 लेबर शेड-हट्स भी बह गई. 173 दुकानों को भी इसमें नुकसान हुआ है. 63 घराट और शमशान घाटों को भी बारिश से नुकसान हुआ है. करीब 980 पशुओं और पक्षियों को भी नुकसान हुआ है. पशु धन का करीब 61.32 लाख का नुकसान आंका गया है.

Loss of life and Property in Monsoon in Himachal.
हिमाचल में मानसून में 435 लोगों की गई जान.

सरकारी संपत्ति को हुआ इतना नुकसान- प्रदेश में सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है. पीडब्ल्यूडी को 1014 करोड़ रुपए, आईपीएच को 967.185, कृषि को 74.42, बागवानी को 1.58, पावर को 36.42, शिक्षा विभाग को 8.96, शहरी विकास विभाग को 35.83 और ग्रामीण विकास विभाग 74.801 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा.

निजी संपत्ति को हुआ इतना नुकसान- प्रदेश में सरकारी संपत्ति के साथ-साथ निजी संपत्ति को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है. जिलेवार की बात की जाए तो इस बार जिला बिलासपुर में 0.939, चंबा में 10.454, हमीरपुर में 0.609, कांगड़ा में 3.088, किन्नौर में 1.539, कुल्लू में 3.41, लाहौल-स्पिति में 1.508, मंडी में 5.107, शिमला में 2.733, सिरमौर में 0.735, सोलन में 0.101 और जिला ऊना में 0.17 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है.

बरसात में 2259 करोड़ का नुकसान- राजस्व-आपदा प्रबंधन के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा ने कहा है कि हिमाचल में मानसून की बारिश से इस साल करीब 2259 करोड़ का नुकसान हुआ है. सरकार ने मुआवजे और राहत राशि पर भी करीब 256.86 करोड़ खर्च किए गए हैं. बरसात में हुए नुकसान का जायजा करने को लेकर केंद्रीय टीम ने भी हिमाचल का दौरा किया था और केंद्र सरकार की ओर से भी कुछ फंड मिला है, बाकी फंड का मामला केंद्र से उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Year Ender 2022: हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, जनता ने बदल दिया ताज

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.