शिमला: पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर इंतजार करना पड़ेगा. दिसंबर महीने में जहां कुछ एक जगहों पर ही बर्फबारी हुई है वहीं, जनवरी के पहले हफ्ते में भी बर्फबारी की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 8 जनवरी को कुल्लू, मनाली, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर के क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते इन क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने फॉग को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आगामी 5 दिन हमीरपुर, बिलासपुर कांगड़ा, सिरमौर के मैदानी इलाकों में धुंध छाई रहेगी. विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों से वाहन चलाते हुए एहतिहात बरतने की हिदायत भी दी है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दिन के तापमान में उछाल आया है. दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री वहीं, शिमला में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस चल रहा है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं और आगामी 7 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है.
संदीप शर्मा ने कहा कि जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी. वहीं, मैदानी क्षेत्र कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, बद्दी व हमीरपुर के मैदानी इलाकों में धुंध रहने की संभावना है. जिससे वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो सकती है. वहीं, गत तीन महीनों में सामान्य से कम बारिश हुई है. दिसंबर महीने में सामान्य से माइन्स 85%, नवंबर माइनस 47% व अक्टूबर में भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिसका असर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. जिसके कारण कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा, किनौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. शिमला में फिलहाल बर्फबारी के अभी कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्या है धारा 118 ? ऐसे भू-कानून की मांग के साथ उत्तराखंड में सड़क पर उतरे हैं लोग