ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर - Meteorological Department Shimla

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में 26 नवंबर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. जिससे तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी. कई दिनों से हिमाचल में मौसम साफ बना है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौमस का हाल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 12:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 26 नवंबर से फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जिससे तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और कई सालों के रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बर्फबारी (फाइल फोटो)

केलांग का बढ़ा तापमान: केलांग में नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में जहां अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जाता था. वहीं, इन दिनों केलांग में अधिक तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और केलांग में तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा शिमला, धर्मशाला में भी अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. धर्मशाला में 21 नवंबर को तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 2005 में 21 नवंबर को अधिकतम तापमान 23.4 रिकॉर्ड किया गया था. शिमला में भी तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बारिश (फाइल फोटो)

तापमान में आएगी कमी: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन अब प्रदेश में 26 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है और मैदानी इलाकों के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आने की आशंका है.

ये भी पढे़ं: वायु प्रदूषण से अगर घुट रहा दम तो चले आइए हिमाचल, मनाली में मिलेगी देश की सबसे शुद्ध हवा, साथ ही जन्नत सा नजारा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 26 नवंबर से फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जिससे तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और कई सालों के रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बर्फबारी (फाइल फोटो)

केलांग का बढ़ा तापमान: केलांग में नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में जहां अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जाता था. वहीं, इन दिनों केलांग में अधिक तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और केलांग में तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा शिमला, धर्मशाला में भी अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. धर्मशाला में 21 नवंबर को तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 2005 में 21 नवंबर को अधिकतम तापमान 23.4 रिकॉर्ड किया गया था. शिमला में भी तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बारिश (फाइल फोटो)

तापमान में आएगी कमी: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन अब प्रदेश में 26 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है और मैदानी इलाकों के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में कमी आने की आशंका है.

ये भी पढे़ं: वायु प्रदूषण से अगर घुट रहा दम तो चले आइए हिमाचल, मनाली में मिलेगी देश की सबसे शुद्ध हवा, साथ ही जन्नत सा नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.