ETV Bharat / state

Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी प्रदेशभर के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई. (Himachal Weather Update) (Himachal Pradesh Weather Alert)

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी, शिमला के हाटू पीक सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी. वहीं, आज भी सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम को लेकर अलर्ट जारी

मौसम को लेकर अलर्ट: राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हो गया है. लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग शिमला की ओर से बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग शिमला की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 18 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा.

Himachal Weather Update
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल के इन हिस्सों में हुई बर्फबारी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई है. जबकि प्रदेश में आगामी दो दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. रविवार को सिरमौर जिले के चूड़धार, कुल्लू जिले के जलोड़ी जोत, कांगड़ा जिले की धौलाधार और लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग और कोकसर में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बर्फबारी के बाद आने लगे पर्यटक

पर्यटन कारोबारी के खिले चेहरे: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन शिमला के हाटू पीक सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटकों ने हिमाचल का रुख कर लिया है. बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आपदा के चलते पहले ही 3 महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था. वहीं, इस बार विंटर सीजन में पर्यटन कारोबारी को अच्छे कारोबार की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें: Rain in Solan: सोलन में मौसम के बिगड़े मिजाज, आसमान में छाए काले बादल, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन लाहौल स्पीति, चंबा के पांगी, शिमला के हाटू पीक सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी. वहीं, आज भी सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम को लेकर अलर्ट जारी

मौसम को लेकर अलर्ट: राजधानी शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हो गया है. लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग शिमला की ओर से बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग शिमला की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 18 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा.

Himachal Weather Update
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल के इन हिस्सों में हुई बर्फबारी: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई है. जबकि प्रदेश में आगामी दो दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. रविवार को सिरमौर जिले के चूड़धार, कुल्लू जिले के जलोड़ी जोत, कांगड़ा जिले की धौलाधार और लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग और कोकसर में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में बर्फबारी के बाद आने लगे पर्यटक

पर्यटन कारोबारी के खिले चेहरे: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन शिमला के हाटू पीक सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटकों ने हिमाचल का रुख कर लिया है. बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आपदा के चलते पहले ही 3 महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था. वहीं, इस बार विंटर सीजन में पर्यटन कारोबारी को अच्छे कारोबार की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें: Rain in Solan: सोलन में मौसम के बिगड़े मिजाज, आसमान में छाए काले बादल, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.