शिमला: हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 18-20 मार्च के लिए आंधी, बिजली और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है. वहीं, गुरुवार तक प्रदेश में बारिश का अनुमान है.
बता दें कि शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई. डलहौजी में सबसे अधिक 38 मिमी, धर्मशाला में 30MM, कुफरी में 28MM, कांगड़ा में 24 MM, मशोबरा में 23 MM, बैजनाथ में 22 MM, गुलेर में 18 MM, चंबा में 17 MM, पालमपुर में 16.5 MM और नगरोटा सूरियां में 15 MM बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार जिला सोलन में 10 MM, मंडी में 9 MM, सुजानपुर में 8 MM, मनाली में 7 MM और चौरी और ठियोग में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, शिमला और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई. 16 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में बारिश की कमी 79 प्रतिशत है, जबकि राज्य में इस अवधि के दौरान सामान्य 63.8 मिमी के मुकाबले 13.3 MM बारिश हुई है.
वहीं, समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने की वजह से प्रदेश में सूखे की स्थिति बन गई थी. ऐसे में बीते दिनों हुई बारिश से राहत मिली है. ये बारिश आने वाली फसलों के लिए फायदेमंद होगी, लेकिन ओलावृष्टि तैयार फसल का नुकसान कर रही है. अभी 2 दिन तक ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार किन्नौर और लाहौल स्पीति में 21 मार्च तक मौसम नॉर्मल रहेगा. इसके साथ ही मौसम के अचानक बदलने से पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है. पर्यटक वैदर की जानकारी लेकर ही हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं.
Read Also- जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट