शिमलाः प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम खराब रहने के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. कुफरी और नारकंडा में एक फीट के करीब बर्फ के बाद यातायात पूरी तरह ठप हो गया. बुधवार सुबह मौसम साफ होते ही धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि हल्की बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक मौसम में बदलाव हो सकता है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में दो दिन मौसम खराब रहने का बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई है.
वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे पर करीब 120 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. साथ ही लाहौल घाटी की चंद्रावैली में लगभग 45 सेंटीमीटर, जिला मुख्यालय केलांग समेत पट्टन घाटी में 10 से 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी की सूचना है.