शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मियों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी शिमला में भी सोमवार को जमकर बारिश हो रही है. सुबह हालांकि धूप खिली थी, लेकिन दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जिससे फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है.
'आगामी 72 घंटे भारी': मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 72 घंटों में प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. जिससे फसलों को भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण प्रदेश में ज्यादा बारिश हो रही है. ऐसा पिछले बीस सालों को काफी कम देखने को मिला है कि गर्मियों में भारी बारिश होती हो.
'लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर': मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में मानसून मध्य जून में प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. इस बार मॉनसून के सामान्य से कम रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी काफी कमी आई है तीन से चार डिग्री सामान्य से तापमान कम चल रहे हैं. आगामी दिनों में यदि भारी बारिश होती है तो तापमान में और भी कमी आएगी. बता दें कि मई महीने में जहां गर्मियों से हाल बेहाल होते थे वहीं, इस बार जमकर बारिश हो रही है. जिससे ठंड का एहसास गर्मियों में हो रहा है. लोग गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो रहे हैं. आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने से ठंड में भी और इजाफा होगा.
Read Also- Bilaspur News: झंडूता के बडोल में पशुशाला में जिंदा जला बुजुर्ग, मौत
Read Also- Danger! हिमाचल में सेब पर मंडरा रहा खतरे का बादल, मौसम में बदलाव के चलते घटा उत्पादन