कुल्लू: हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बाद अब एक बार फिर से जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, पर्यटन कारोबार में भी अब हलचल दिखनी शुरू हो गई है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पर्यटक आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली, मणिकरण, बंजार में भी अब पर्यटकों की चहलकदमी देखी जा रही है. बता दें कि मनाली के होटल में भी ऑक्युपेंसी दर 20 से 25% पहुंच गई है. वहीं, बाहरी राज्यों से भी लग्जरी बसों की संख्या रोजाना 25 से 30 हो गई है.
दरअसल, नेशनल हाईवे से लगते सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज गति से शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते दिल्ली से वोल्वो बस से पतलीकूहल आने लगी है. और पर्यटक भी अब मनाली के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर जुलाई माह में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं सबसे ज्यादा नुकसान यहां पर्यटन कारोबार को उठाना पड़ा था. दो माह तक जिला कुल्लू के कई होटल बंद रहे और स्टाफ को भी छुट्टी पर भेज दिया गया था. अब पर्यटक मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी के शिंकुला व रोहतांग दर्रा का भी रुख कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, फिल्म यूनिटों का भी अब यहां पर शूटिंग के लिए आना शुरू हो गया है. मनाली के माल रोड में बीते दिनों भी वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग की गई थी. वहीं अब कई फिल्म निर्माता भी शूटिंग की लोकेशन देखने के लिए कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं. बता दें कि कुल्लू जिले में अब ठंडक भी शुरू हो गई है और मनाली सहित लाहौल की ऊंची पहाड़ियों में भी बीते दिनों ही हिमपात हुआ था. अब पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां पर शूटिंग यूनिट कुल्लू मनाली का रुख करेंगी जिससे पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी.
मनाली पहुंचे फिल्म निर्माता साइरस का कहना है उन्होंने भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया है. कुछ जगहों को शूटिंग के लिए चिन्हित भी किया गया है. अब जल्द ही फिल्म यूनिट यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए आएगी. वहीं, होटल कारोबारी नकुल खुल्लर का कहना है कि अब हिमाचल प्रदेश में हालात सामान्य हो गए हैं. पर्यटक भी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों से अब होटल के लिए बुकिंग आनी भी शुरू हो गई है. उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर माह तक घाटी में पर्यटन सीजन एक बार फिर से शुरू हो जाएगा और यहां के हजारों पर्यटन कारोबारी को भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल टूरिज्म के होटलों में इन जिलों की फेमस धाम का घुलेगा जायका, सैलानियों को एक ही जगह परोसे जाएंगे टेस्टी व्यंजन