शिमलाः कोरोना वायरस की वजह से इस बार हिमाचल के स्कूलों में 5वीं और 8वीं की छात्रों को बिना परिणाम निकाले ही अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. इसके साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसे लेकर खुलासा किया है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद पहली से लेकर 11वीं तक के छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. कुल 10 कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया है. इनमें बोर्ड की पांचवीं और आठवीं की कक्षाएं भी शामिल हैं. वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आना अभी बाकी हैं.
विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने का यह फैसला मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और विभाग के अधिकारियों की बैठक में चर्चा के बाद लिया गया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते कुछ एक परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी नहीं हो पाया है. ऐसे में छात्रों का परिणाम समय से घोषित नहीं हो पाएगा जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी.
ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है कि पांचवीं और आठवीं के साथ ही नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को भी बिना परीक्षा परिणाम निकाले आगामी कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाए. इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से फैसला लिया जाएगा. परीक्षा परिणाम पेपर चेक करने के बाद ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- COVID-19: पुलिस क्लब ढली ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन, मंत्री सुरेश भारद्वाज भी रहे मौजूद