शिमलाः प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है छोटे नाले भी उफान पर हैं. शिमला की पब्बर व सतलुज में भी पानी का स्तर काफी बढ़ गया है.
अगर आगामी दो दिन में भारी बारिश होती है तो इन नदियों में जल स्तर और भी बढ़ सकता है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
ये भी पढ़ेः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिले CM जयराम, इस अभियान से हुए प्रभावित
प्रशासन ने लोगों को बारिश के दौरान नदी-नालों के करीब न जाने की हिदायत दी है. जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारों पर साइन बोर्ड लगा कर लोगों को आगाह किया जा रहा है. नाथपा झाकड़ी में पानी छोड़ते समय सायरन द्वारा लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है. जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ेः हिमाचल में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, आगामी 2 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि नदी-नालों के पास जाने पर सावधानी बरतें. उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम में बारिश के चलते डंगो में नमी आ जाती है, ऐसे में उनके गिरने का खतरा बना रहता है. अमित कश्यप ने र्पयटकों को पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से डंगों पर वाहन न खड़े करने के भी हिदायत दी है.
ये भी पढ़ेः राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले वन व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा