शिमला: राज्य लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी फार्मासिस्ट की परीक्षा का परिणाम जारी किया है. लोक सेवा आयोग ने डाक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 187 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास घोषित किया है और सरकार से इनकी नियुक्ति की सिफारिश की है. वेटरनरी फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 958) के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने परीक्षा करवाई थी लेकिन पेपर लीक मामला सामने आने के बाद इसको सरकार ने भंग कर दिया था. ऐसे में अन्य परीक्षाओं सहित वेटरनरी फार्मासिस्ट परीक्षाओं का परिणाम भी लटक गया था. सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग की पेंडिंग परीक्षाओं का रिजल्ट निकालने का काम हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग को दिया है. इके बाद लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को इसका परिणाम जारी किया.
![Himachal Pradesh Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/hp-sml-12-vetrinary-hpsc_21092023211933_2109f_1695311373_513.jpg)
पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पदों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन 24 मई 2022 को को जारी की गई थी. इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई और 16 अक्टूबर 2022 को इसके लिए परीक्षा करवाई गई. इस परीक्षा में 539 उम्मीदवारों को उतीर्ण घोषित किया गया था. हालांकि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को सरकार ने भंग कर दिया. इसके चलते इसका परीक्षा परिणाम भी लटक गया था. सरकार ने भंग कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने का काम हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को दिया है. राज्य लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी फार्मासिस्ट की परीक्षा का रिकार्ड कर्मचारी चयन आयोग से कब्जे में लेकर इसके आधार पर इस भर्ती पूरी करने की प्रक्रिया शुरू की.
![Himachal Pradesh Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/hp-sml-12-vetrinary-hpsc_21092023211933_2109f_1695311373_247.jpg)
हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने 538 उम्मीदवारों के लिए 28 अगस्त से डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू की, जिसे 15 सितंबर को पूरा किया गया . इसके बाद गुरुवार को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसमें 187 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है. लोक सेवा आयोग ने इन उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश प्रदेश सरकार से की है.
![Himachal Pradesh Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/hp-sml-12-vetrinary-hpsc_21092023211933_2109f_1695311373_312.jpg)
उल्लेखनीय है कि सरकार ने तय किया है कि कर्मचारी चयन आयोग की जिन परीक्षाओं में धांधली नहीं पाई जाती, उनका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौजूदा विधानसभा के सत्र में बीते दिन कहा था कि जिन परीक्षाओं में जांच के दौरान कोई अनियमितताएं नहीं पाई जाती उनके रिजल्ट तीन माह के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को राहत मिली है.
![Himachal Pradesh Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/hp-sml-12-vetrinary-hpsc_21092023211933_2109f_1695311373_162.jpg)
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन-मेंबर की सेवाएं समाप्त: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की सेवाएं समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है. मुख्य सचिव की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है. सरकार ने 21 फरवरी 2023 को आयोग भंग कर दिया था. इसके बाद अब सरकार ने अधिसूचना जारी की है जिसके मुताबिक आयोग के चेयरमैन संजय ठाकुर और इसके चार सदस्यों आरपी वर्मा, प्रदीप कुमार वैद्य, पीसी अकेला और राकेश भारद्वाज की सेवाएं 21 फरवरी 2022 को आयोग भाग होने के बाद खत्म मानी जाएंगी.
![Himachal Pradesh Public Service Commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/hp-sml-12-vetrinary-hpsc_21092023211933_2109f_1695311373_219.jpg)