शिमला: पैब की बैठक में रूसा के तहत प्रदेश के कॉलेजों को ऑनलाइन स्टडी की सुविधा मुहैया करवाने के लिए केंद्र से सहायता की चर्चा की गई. इस बैठक में भाग लेने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा दिल्ली गए थे .बैठक में रूसा के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ आयोजित इस बैठक में प्रदेश में रूसा के तहत हुए कार्यों का भी अपडेट लिया गया. बैठक में कॉलेजों की कक्षाओं में डिजिटल ब्लैकबोर्ड लगाने को लेकर केंद्र सरकार से प्रदेश को बजट मुहैया करवाने की बात कही गई.
बैठक में कॉलेजों में रूसा के बजट से मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं की रिपोर्ट भी ली गई. बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से रूसा के तहत प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मिल रहे बजट का सही समय पर खर्च करने के निर्देश भी जारी किये गए ताकि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को आगामी ग्रांट जल्द से जल्द जारी की जा सके.