ETV Bharat / state

डिजिटल इंडिया के तहत हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल को मिला गोल्ड, कृषि विभाग भी बना 'चैंपियन'

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 5:11 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिल्ली में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के वेब पोर्टल को वेब रत्न स्टेट कैटेगरी में गोल्ड मिला. वहीं, डिजिटल इंडिया में कृषि सहयोग और किसान कल्याण को ओपन डेटा चैंपियन अवॉर्ड में गोल्ड अवॉर्ड मिला.

डिजिटल इंडिया के तहत हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल को मिला गोल्ड

नई दिल्ली/शिमला: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिल्ली में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के वेब पोर्टल को वेब रत्न स्टेट कैटेगरी में गोल्ड मिला. वहीं, डिजिटल इंडिया में कृषि सहयोग और किसान कल्याण को ओपन डेटा चैंपियन अवॉर्ड में गोल्ड अवॉर्ड मिला.

Himachal Pradesh website won 2nd prize in digital India awards
डिजिटल इंडिया के तहत हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल को मिला गोल्ड

राज्य सूचना अधिकारी अजय सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश का आधिकारिक वेब पोर्टल वन प्वॉइंट सूचना का सोर्स है. यह ऐप मोबाइल, टैब और डेस्कटॉप हर जगह उपलब्ध है. पोर्टल के जरिए स्टेट के साथ ही भारत सरकार की प्रमुख वेबसाइट्स से जुड़ा जा सकता है. राज्य सरकार के संगठन जैसे निगम, आयोग, जिला प्रशासन, उच्च न्यायालय, पुलिस विभाग, मौसम, एनआईसी, ई-समाधान भी इस वेब पोर्टल से जुड़े हैं.

जानकारी देते अजय सिंह चहल, राज्य सूचना अधिकारी

वहीं, ईटीवी से बात करते हुए संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया में कृषि सहयोग और किसान के ओपन डेटा चैंपियन अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा कि किसान कॉल सेंटर पारस्परिक संचार का एकमात्र स्रोत है. किसानों की समस्याओं और उनके सवालों के जवाब देने के लिए हम तत्पर रहते हैं. साथ ही कृषि के क्षेत्र में सुधार और 18 योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाती है. डेटा के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों में चल रही योजनाएं प्रभावी ढंग से चल रही है या नहीं, इसकी भी निगरानी कृषि विभाग करता है. राज्य के किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डेटा अलर्ट तंत्र विकसित किया जा रहा है, जिससे कृषि के क्षेत्र में बेहरत परिणाम प्राप्त हो सके.

नई दिल्ली/शिमला: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिल्ली में डिजिटल इंडिया अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के वेब पोर्टल को वेब रत्न स्टेट कैटेगरी में गोल्ड मिला. वहीं, डिजिटल इंडिया में कृषि सहयोग और किसान कल्याण को ओपन डेटा चैंपियन अवॉर्ड में गोल्ड अवॉर्ड मिला.

Himachal Pradesh website won 2nd prize in digital India awards
डिजिटल इंडिया के तहत हिमाचल प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल को मिला गोल्ड

राज्य सूचना अधिकारी अजय सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश का आधिकारिक वेब पोर्टल वन प्वॉइंट सूचना का सोर्स है. यह ऐप मोबाइल, टैब और डेस्कटॉप हर जगह उपलब्ध है. पोर्टल के जरिए स्टेट के साथ ही भारत सरकार की प्रमुख वेबसाइट्स से जुड़ा जा सकता है. राज्य सरकार के संगठन जैसे निगम, आयोग, जिला प्रशासन, उच्च न्यायालय, पुलिस विभाग, मौसम, एनआईसी, ई-समाधान भी इस वेब पोर्टल से जुड़े हैं.

जानकारी देते अजय सिंह चहल, राज्य सूचना अधिकारी

वहीं, ईटीवी से बात करते हुए संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया में कृषि सहयोग और किसान के ओपन डेटा चैंपियन अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा कि किसान कॉल सेंटर पारस्परिक संचार का एकमात्र स्रोत है. किसानों की समस्याओं और उनके सवालों के जवाब देने के लिए हम तत्पर रहते हैं. साथ ही कृषि के क्षेत्र में सुधार और 18 योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाती है. डेटा के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों में चल रही योजनाएं प्रभावी ढंग से चल रही है या नहीं, इसकी भी निगरानी कृषि विभाग करता है. राज्य के किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डेटा अलर्ट तंत्र विकसित किया जा रहा है, जिससे कृषि के क्षेत्र में बेहरत परिणाम प्राप्त हो सके.

In Digital India open data champion award department of agriculture cooperation and farmers welfare received Gold Award.While talking to ETV Bharat joint secretary Prasanta Kumar swain said that we receive award for Kisan Call Centre which is the only source of interpersonal communication with farmers wear formal can raise the queries and get answers department of agriculture cooperation and farmers welfare has published the datasets of Kisan Call Centre on open data platform so that these resources can be used by general public based on dataset of the type of queries received in Kisan Sabha can be formulated to take corrective actions it also helps in Planning and monitoring of 18 as a gift the fair idea of how effectively schemes are running in specific areas areas of concern can be straight away for the monitoring and Battle strategies can be formulated based on the data based on this data alert mechanism can be developed and better outcomes can be achieved
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.