ETV Bharat / state

प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक, तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश हुई और तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ गिरने के साथ ही सेब के फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, आगामी 3 दिन भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

shimla
फोटो
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो गई हैं. आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, वहीं आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून

प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, वहीं दिनभर मौसम साफ रहा और धूप खिली रही प्रदेश में हुई भारी बारिश से तापमान में भी कमी आई है, गर्मी से मैदानी इलाकों में राहत मिली है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक ने दी जानकारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है और कई जगह पर तेज हवाओं के चलने से नुकसान भी हुआ है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा और रविवार को भारी बारिश, तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंडोह में सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घण्टो के दौरान रिकॉर्ड की गई है.

फसलों को भी हुआ नुकसान

बता दें शनिवार सुबह शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई और तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ गिरने के साथ ही सेब के फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, आगामी 3 दिन भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो गई हैं. आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, वहीं आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून

प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, वहीं दिनभर मौसम साफ रहा और धूप खिली रही प्रदेश में हुई भारी बारिश से तापमान में भी कमी आई है, गर्मी से मैदानी इलाकों में राहत मिली है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक ने दी जानकारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है और कई जगह पर तेज हवाओं के चलने से नुकसान भी हुआ है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा और रविवार को भारी बारिश, तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंडोह में सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घण्टो के दौरान रिकॉर्ड की गई है.

फसलों को भी हुआ नुकसान

बता दें शनिवार सुबह शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई और तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ गिरने के साथ ही सेब के फसलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं, आगामी 3 दिन भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.